विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

जेआरडी टाटा की Birth Anniversary पर रतन टाटा ने कही दिल को छू लेने वाली बात, बोले- गर्मजोशी से भरे...

रतन टाटा (Ratan Tata) ने आज इंस्टाग्राम पर अपने गुरु जेआरडी टाटा (JRD Tata) को उनकी 118वीं जयंती (JRD Tata 118th birth anniversary) पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

जेआरडी टाटा की Birth Anniversary पर रतन टाटा ने कही दिल को छू लेने वाली बात, बोले- गर्मजोशी से भरे...
जेआरडी टाटा की Birth Anniversary पर रतन टाटा ने कही दिल को छू लेने वाली बात

रतन टाटा (Ratan Tata) ने आज इंस्टाग्राम पर अपने गुरु जेआरडी टाटा (JRD Tata) को उनकी 118वीं जयंती (JRD Tata 118th birth anniversary) पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. टाटा संस के मानद चेयरमैन ने जेआरडी टाटा की एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा संदेश भी लिखा है.

उन्होंने लिखा, " किसी और चीज से ज्यादा, मैं जेआरडी को उनकी 118वीं जयंती पर गर्मजोशी से भरे और देखभाल करने वाले इंसान के रूप में याद करता हूं, जिनका मेरे जीवन में बहुत प्रभाव रहा. हमने कई समान रुचियां साझा कीं, लेकिन जो चीज मुझे वास्तव में उससे भी ज्यादा याद आती है वह है उनका स्नेह और दयालुता. हालांकि जेह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी किंवदंती आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी."

जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (Jehangir Ratanji Dadabhoy Tata) या जेआरडी का जन्म 29 जुलाई, 1904 को हुआ था. रतन टाटा ने अक्सर जेआरडी टाटा के लिए उनके सम्मान के बारे में बात की है, जिन्हें वे एक संरक्षक और एक आदर्श मानते थे. रतन टाटा ने एक बार कहा था, "जेह एक प्रिय मित्र, एक आदर्श, एक मार्गदर्शक और एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनका मुझ पर काम और घर दोनों पर गहरा प्रभाव था." 1991 में, जेआरडी टाटा, जिन्होंने आधी सदी से अधिक समय तक टाटा समूह का नेतृत्व किया था, उन्होंने रतन टाटा को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था.

थ्रोबैक फोटो पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद ही इस पर हजारों 'लाइक' और कमेंट आने लगे. जिसमें कई लोगों ने जेआरडी टाटा को उनकी जयंती पर याद किया है.

भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों- पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित जेआरडी टाटा का 89 वर्ष की आयु में 29 नवंबर, 1993 को निधन हो गया.

देखें VIDEO: जब घड़ियाल ने उछलकर ड्रोन को जकड़ लिया जबड़े में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com