
इस अजीबोगरीब कैफे का नाम 'द ब्लैक रैट' कैफे है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सैन फ्रांसिस्को में खुलेगा चूहों के लिए कैफे
यहां चूहों के साथ बैठकर पी सकेंगे कॉफी
यहां एक कप कॉफी की कीमत 50 अमेरिकी डॉलर होगी
इस कैफे का संचालन कैलिफोर्नियां की रैट्टि रैट्ज नाम की अडॉप्शन संस्था करेगी. यह कैफे केवल एक जुलाई से 8 जुलाई तक खोला जाएगा. संस्था के पास 250 से ज्यादा स्थानीय पालूत चूहे हैं. यह संस्था 1998 में बनाई गई थी. इस कैफे में मिलने वाली काफी, चाय, पेस्ट्रीज इस कैफे में नहीं बनाई जाती हैं.
कुत्तों के लिए 'रेस्टोरेंट'
मालूम हो कि राजस्थान के बाड़मेर के शमशान घाट के अंदर स्थित इस रेस्टारेंट में कुत्तों को प्लेट में खाना दिया जाता है. खाने के साथ कुछ मीठा भी दिया जाता है. रेस्टोरेंट 11 बजे खुलता है, जिसमें खाने का मेन्यू फिक्स रहता है. खाने में बाजरे की रोटी और गुड़ दिया जाता है. इस रेस्टोरेंट में रोज करीब 60 से 70 कुत्ते खाना खाते हैं.
यह भोजनालय लोगो के चंदे से चलता है. भोजनालय के लिए लोगो से प्रति व्यक्ति 200 रूपए लिए जाते हैं. यहां पर लोग शादी के बाद बचे हुए खाने को भी लेकर आते हैं. जिससे इन कुत्तों की विशेष खाने की हसरत भी पूरी हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि कुत्तों को खाना खिलाने से ग्रह दोष दूर होते हैं, जिसकी वजह से कई लोग अपने साथ खाना लाकर इन कुत्तों को खिलाते हैं.