विज्ञापन

ओए तेरी! यूपी के गोंडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में घूम रहे चूहे, देख लीजिए वीडियो

Gonda News: मरीज के परिजन ने बताया कि चूहे वार्ड में बहुत परेशान करते हैं.  उनका साबुन उठा ले जाते हैं, कभी बिस्किट काट देते हैं. हर जगह कूदते रहते हैं. ऑक्सीजन पाइप के पास घूमते -घूमते बिस्तर पर भी आ जाते हैं. पढ़ें अनुराग कुमार सिंह की रिपोर्ट...

ओए तेरी! यूपी के गोंडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में घूम रहे चूहे, देख लीजिए वीडियो
गोंडा मेडिकल कॉलेज में चहों का आतंक.
  • गोंडा मेडिकल कॉलेज के हड्डी वार्ड में बड़े चूहे मरीजों के आसपास और ऑक्सीजन पाइपलाइन के पास घूम रहे हैं
  • चूहे मरीजों के सामान और जांच रिपोर्ट के पर्चे काटकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को लगातार परेशान कर रहे हैं
  • मरीजों ने बताया कि चूहों से रात में उन्हें काटने का डर रहता है. उनका साबुन और बिस्किट उठाकर ले जाते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोंडा:

उत्तर प्रदेश का गोंडा मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह हैं मोटे-मोटे चूहे. मेडिकल कॉलेज के हड्डी वार्ड में बड़े-बड़े चूहों का आतंक देखने को मिला है. चूहों की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीन परेशान हैं. आईसीयू जैसी सेंसिटिव जगह पर चूहे ऑक्सीजन पाइपलाइन और मरीजों के ऊपर और उनके अलग-बगल घूमते दिखाई दे रहे हैं. पांच से अधिक चूहे ऑक्सीजन पाइपलाइन के पास घूमते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं ये चूहे वार्ड में एडमिट मरीजों का सामान, जांच रिपोर्ट के पर्चे भी काट रहे हैं, जिससे मरीज परेशान हैं.

मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक

चूहों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि रात में सोते समय मरीजों को डर लगा रहता है कि चूहे कहीं उनको काट न लें. चूहों के आतंक का वीडियो सामने आने के बाद गोंडा के मेडिकल कॉलेज की बहुत किरकिरी हो रही है. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. उन्होंने वार्ड से चूहों को हटाने के लिए सफाई के साथ दवा और चूहादानी लगाने के निर्देश दिए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऑक्सीजन पाइप पर घूम रहे चूहे

मेडिकल कॉलेज के ऑर्थों वार्ड में चूहे ऑक्सीजन पाइपलाइन के साथ ही मरीजों के बेड पर भी घूम रहे हैं. बेड से लेकर टेबल तक, ये हर जगह धमालचौकड़ी मचा हैं, जिसकी वजह से मरीज परेशान हैं. जिसके बाद मरीजों की सुरक्षा को लेकर किए गए दावे पर सवाल खड़ा होने लगा है. सवाल यह है कि मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने आ रहे लोग मरीज की देखभाल करें कि चूहों से अपने मरीज को बचाएं. चूहा मरीजों का सामान तक उठाकर ले जाते हैं. मरीजों की मांग है कि अस्पताल प्रशासन चूहों से उनको जल्द निजात दिलाए.

रहमान नाम के मरीज ने बताया कि यहां वह एक हफ्ते से एडमिट हैं. यहां उनका पैर का इलाज हो रहा है. यहां चूहे इतने ज्यादा हैं कि सामान काट-पीट कर खराब कर देते हैं. खाने-पीने से लेकर कुछ भी सामान हो उसे तुरंत खराब कर देते है. इतना ही नहीं चूहे मरीजों को भी काट लेते हैं. रात में सोने के टाइम पर बहुत डिस्टर्ब करते हैं. कई बार तो उंगली भी काट लेते हैं. बस कैसे भी इमको यहां से हटाया जाए

चूहे साबुन और बिस्किट उठा ले जाते हैं

अन्य मरीज के परिजन ने बताया कि चूहे वार्ड में बहुत परेशान करते हैं.  उनका साबुन उठा ले जाते हैं, कभी बिस्किट काट देते हैं. हर जगह कूदते रहते हैं. ऑक्सीजन पाइप के पास घूमते -घूमते बिस्तर पर भी आ जाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

चूहों को भगाने के लिए किया ये उपाय

 मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ.डी एन सिंह ने भी हड्डी वार्ड में चूहों की समस्या को स्वीकार किया. उन्होंने इसके समाधान के लिए चूहादानी और दवा के छिड़काव के साथ ही सफाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सफाई सुपरवाइजरों को वार्ड की नियमित और गहन सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

वार्ड में मरीजों के लिए सख्त नियम

साथ ही मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं. अब केवल विजिटिंग आवर्स को छोड़कर एक मरीज के साथ केवल एक ही तीमारदार रहने की अनुमति होगी, ताकि वार्ड में भीड़ कम रहे और गंदगी न फैले. वही अस्पताल प्रशासन पेस्ट कंट्रोल मैनेजमेंट की मदद लेने पर भी विचार कर रहा है और इसके लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग होने के कारण भी यह समस्या आ रही है. नई बिल्डिंग में वार्डों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है. डॉक्टर ने विश्वास दिलाया है कि इन उपायों से चूहों की समस्या पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com