हाल में सोशल मीडिया पर एक वायरल डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद ये चर्चा का विषय बना हुआ है. इस डीपफेक वीडियो में कथित तौर पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को एक लिफ्ट में अंदर जाते हुए दिखाया गया है, लेकिन वीडियो में साफ है कि एआई तकनीक का इस्तेमाल कर रश्मिका के चेहरे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. लोग टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग करने और पर्याप्त कानूनी सुरक्षा उपायों के न होने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मिसयूज को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है. जहां एक ओर इस वीडियो को लेकर काफी दिनों से बवाल मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर इस बीच कई यूजर ये जानना चाहते हैं कि, आखिर रश्मिका मंदाना के डीपफेक वाली लड़की है कौन.
डीपफेक वीडियो पर ज़ारा पटेल की सफाई
दक्षिण भारतीय भाषाओं तथा हिन्दी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के वायरल हुए डीपफेक वीडियो को बनाने में जिस युवती के वीडियो क्लिप का इस्तेमाल किया गया था, उन्होंने सोमवार को कहा कि, वह इस घटना के चलते 'बेहद व्यथित' तथा 'नाराज़' है. ज़ारा पटेल नामक इस युवती ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि वह लड़कियों तथा महिलाओं के भविष्य को लेकर 'चिंतित' हैं, जिन्हें अब सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के बारे में 'पहले से भी ज़्यादा डरना होगा.'
रश्मिका मंदाना ने जताई नाराजगी (Rashmika Mandanna Viral Deepfake Video)
खुद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने वीडियो पर नाराजगी और चिंता जाहिर करते हुए अपने बयान में कहा, ‘इसे साझा करते हुए वास्तव में दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है. ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान की चपेट में है.'
यहां देखें वीडियो
Earlier technologies were invented with good intentions but gradually people found their cons too; however, nowadays deep fake-type AI techniques are invented only to create a nuisance in others' lives.#RashmikaMandanna #Deepfake pic.twitter.com/4ImRb1z7xh
— Soumya Dixit (@Soumya_Dixit08) November 7, 2023
Deep fake video of Rashmika Mandanna...
— Human Being ???? (@ttjktyrt) November 6, 2023
Deepfake technology, which can convincingly manipulate and generate fake audio and video content, poses a significant threat to the spread of misinformation and the erosion of trust in digital media.#deepfake #RashmikaMandanna… pic.twitter.com/rE7hgfuawV
लोगों ने जताई चिंता (Rashmika Mandanna deepfake video)
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे गंभीर मुद्दा बता रहे हैं, जिसे सुलझाने की जरूरत है, इसके लिए ऑनलाइन जाकर लोग अपना विरोध जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पहले नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार अच्छे इरादों के साथ किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को उनके नुकसान भी पता चले, हालांकि, आजकल डीप फेक-प्रकार की एआई तकनीकों का आविष्कार केवल दूसरों के जीवन में उपद्रव पैदा करने के लिए किया जाता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डीपफेक तकनीक, जो नकली ऑडियो और वीडियो सामग्री में हेरफेर कर सकती है और गलत सूचना के प्रसार और डिजिटल मीडिया में विश्वास खत्म के लिए एक बहुत बड़ा खतरा पैदा करती है.'
How much technology is being misused, stop defaming Rashmika Mandanna ???? #deepfake #RashmikaMandanna pic.twitter.com/jaGHErAdgC
— Ayesha (@ImayeshaGhuman) November 7, 2023
कार्रवाई की उठी मांग (AI Deepfake Video Of Actress Rashmika Mandanna)
इसी तरह, कई अन्य लोगों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर इस तकनीकी हेरफेर के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की. लोगों ने ऐसे तकनीक का मिसयूज करने वाले और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ढेरों यूजर्स वीडियो को प्रसारण पर तुरंत रोक की मांग कर रहे हैं.
ज़ारा पटेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा..
भारतीय मूल की ब्रिटिश इन्फ्लुएन्सर ज़ारा पटेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'नमस्कार... मेरी जानकारी में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का इस्तेमाल कर एक डीपफेक वीडियो बनाया है... इस डीपफेक वीडियो से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है, और जो हो रहा है, उससे मैं बेहद व्यथित और नाराज़ हूं.' ज़ारा ने आगे लिखा, 'मैं उन लड़कियों और महिलाओं के भविष्य के बारे में चिंतित हूं, जिन्हें अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए पहले से भी ज़्यादा डरना होगा. कृपया ठंडे दिमाग से सोचें, और इंटरनेट पर देखी हर चीज़ की जांच करें. इंटरनेट पर सब कुछ असली नहीं होता है..'
दरअसल, हाल ही के दिनों में एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें रश्मिका मंदाना को लिफ्ट में प्रवेश करते देखा जा सकता था. हालांकि डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर बनाए गए इस वीडियो में दिखी युवती वास्तव में ज़ारा पटेल थी, रश्मिका मंदाना नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं