सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक सफेद कंगारू नज़र आ रहा है. ये तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बेहद ही हैरान हैं. बहुत कम ही होता है जब सफेद कंगारु देखने को मिलता है. लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. लोग इस तस्वीर को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
तस्वीर देखें
1 in a 100,000 'white as a sheet of paper' kangaroo.https://t.co/VRFrBU95Xb pic.twitter.com/rG2RQCCmrh
— Michael Broad (@Michael_Broad) April 8, 2022
जानकारी के मुताबिक, इस सफेद कंगारू को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के बाहरी इलाके में एक स्थानीय ने देखा गया. बताया जा रहा है कि अल्बिनो कंगारू करीब छह महीने पहले गायब हो गया था. इस कंगारू को नोगो स्टेशन के रहने वाली सारा किन्नोन ने देखा. इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया. पोस्ट करते ही इस तस्वीर पर बहुत ही ज्यादा कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.
animal-human-relationship वेबसाइट के अनुसार, 1 लाख में सिर्फ 1 कंगारु होते हैं, जो सफेद पेपर की तरह दिखते हैं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायर हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं