विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

'रैपिडो' बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो कस्टमर ने कर दी ऐसी हरकत, धक्का लगाते ड्राइवर को देख लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो में देखा जा सकता है कि, 'रैपिडो' स्कूटर का पेट्रोल खत्म होने पर चालक को उसे धक्का लगाते देखा जा सकता है. इस स्थिति में भी कस्टमर स्कूटर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है.

'रैपिडो' बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो कस्टमर ने कर दी ऐसी हरकत, धक्का लगाते ड्राइवर को देख लोगों का फूटा गुस्सा

Rapido Bike Drive Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग है. वीडियो में एक शख्स स्कूटर को धक्का लगाते नजर आ रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति स्कूटर पर सवार है. इंसानियत को शर्मसार करता यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का बताया जा रहा है, जहां 'रैपिडो' स्कूटर (बाइक) का पेट्रोल खत्म होने पर चालक को स्कूटर को धक्का लगाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस स्थिति में भी कस्टमर स्कूटर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है.

रैपिडो से बुक की थी बाइक (rapido viral news)

बताया जा रहा है कि, शख्स ने रैपिडो से स्कूटर (बाइक) टैक्सी बुक की थी. इस बीच जैसे ही कस्टमर को पिक करने के बाद चालक कुछ दूर आगे बढ़ा, तो स्कूटर बंद हो गया. चेक करने पर पता चला कि, पेट्रोल खत्म हो गया है. ऐसे में ड्राइवर ने कस्टमर को पेट्रोल पंप तक पैदल चलने के लिए कहा, लेकिन गुस्से से तिलमिलाते कस्टमर ने नीचे स्कूटर से नीचे उतरने से मना कर दिया. जब कस्टमर स्कूटर से नीचे नहीं उतरा तो आखिर में चालक को धक्का लगाते हुए स्कूटर को पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा. 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी (Rapido Bike Driver In Hyderabad)

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे किसी वाहन सवार ने यह वीडियो बनाया है, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख चुके लोग कस्टमर की आलोचना करते हुए उसके व्यवहार को अमानवीय बता रहे हैं. इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @hemakaroonya1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एक आदमी ने #rapido बाइक बुक की थी, ड्राइव करते समय बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, लेकिन यात्री बाइक से नीचे नहीं उतरा और इस तरह रैपिडो कस्टमर ने बाइक पर बैठ कर ही अपनी यात्रा जारी रखी. इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और मामला वायरल हो गया. वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है.'

महज 16 सेकंड के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा सातवें आसमान पर है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह दिखाता है कि अगर शक्ति दी जाए, तो आदमी में शासन करने की प्रवृत्ति आ जाती है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यात्री में कितनी असंवेदनशीलता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, पूरी तरह से गलत व्यवहार है. चालक को इंकार कर देना चाहिए था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com