विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

लड़की को 'भाभी' बोलकर बुरी तरह फंसे रणवीर सिंह, मिला ऐसा जवाब, देखें Viral Video

टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. इस वीडियो को गुनीत विरदी (Guneet Virdi) ने शेयर किया है.

लड़की को 'भाभी' बोलकर बुरी तरह फंसे रणवीर सिंह, मिला ऐसा जवाब, देखें Viral Video
लड़की को 'भाभी' बोलकर बुरी तरह फंसे रणवीर सिंह, देखें VIDEO

टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. इस वीडियो को गुनीत विरदी (Guneet Virdi) ने शेयर किया है, जो सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो एक इवेंट में रणवीर सिंह से मिलीं. जैसे ही रणवीर गुनीत से मिले तो उन्होंने भाभी कहकर बुला दिया और मोबाइल निकालकर सेल्फी क्लिक करने लगे. उनके भाभी कहते ही लोग हंसने लगे.

ये भी पढ़ें: TikTok Top 5: लड़कों ने ऑटो वाले को दिया आधा पैसा, बोले- तू भी तो साथ आया, तेरा भाड़ा....

गुनीत ने रणवीर को कहा, ''भाभी नहीं बोलना प्लीज.'' जिसके बाद आस-पास खड़े लोग उनको भाभी कहकर चिढ़ाने लगे. गुनीत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जब रणवीर आपको भाभी बुलाएं. दिल के अरमां आंसुओं में बह गए.'' इस वीडियो के अब तक 21 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: TikTok Trending: ये इमरान हाशमी 'असली' है या 'नकली'? इन Videos को देखने के बाद हो जाएंगे कन्फ्यूज

देखें VIDEO:

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, रणवीर सिंह दिल्ली की शादी में परफॉर्म करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने 'ततड़-ततड़...', 'आंख मारे...' और 'काला चश्मा...' जैसे बॉलीवुड सॉन्ग्स पर परफॉर्म किया. इस शादी में गुनीत भी मौजूद थीं. जहां उन्होंने रणवीर के साथ सेल्फी क्लिक कराई. उसी वक्त रणवीर ने उनको भाभी कहकर बुलाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com