इंटरनेट सेंसेशन बनीं हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) आजकल हर तरफ चर्चा में हैं. गाने हो या फिर फेक फोटो, मौका कोई भी हो रानू मंडल ट्रोल हो ही जाती हूं. अभी हाल में फैशन वीक में रैम्प वॉक की उनकी मेकअप की नकली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल थी. इसके पहले भी रानू मंडल अपने एक महिला फैन के साथ फोटो ना खिंचवाने और अपने अबीजो-गरीब बयानों के चलते ट्रोल हुई थीं. उनके मीम्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. लेकिन अब इन सब खबरों को लेकर रानू मंडल की बेटी का बयान आया है.
रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ साठी रॉय (Elizabeth Sathi Roy) का कहना है, 'मुझे बुरा लग रहा है कि वो इस तरह ट्रोल हो रही हैं. लेकिन ये सच है कि मेरी मां को हमेशा से एटिट्यूड प्रॉब्लम रहा है. इसी वजह से वो कई बार परेशानियों में फंस जाती है. ये सच में बहुत बुरा है कि अपनी जिंदगी में कई दिक्कतों का सामना करने के बाद अब उसे सफलता मिली है, लेकिन उसे इतना ट्रोल किया जा रहा है.'
एलिजाबेथ साठी रॉय ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि सभी ट्रोलिंग के पीछे एक कारण है. मां ने कुछ दिन पहले ही सेल्फी ले रहे एक फैन को उन्हें छूने से मना किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इस व्यवहार को देख उनके बाकि फैन्स को गुस्सा आ गया था.'
दरअसल, रानू मंडल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह एक फैन द्वारा सेल्फी की मांग करने पर भड़कीं नजर आ रही थीं. उनके इस वीडियो को लेकर उनपर काफी मीम्स भी बने थे, साथ ही लोगों ने रानू मंडल के इस व्यवहार का विरोध भी किया था.
Don't touch me, I'm celeb now : Ranu Mondal
— HasegaIndia (@indiahasegaa) November 4, 2019
We made her celebrity and now see her attitude.#ranumondal #ranumandal pic.twitter.com/HOGFPYnU4s
बता दें कि रानू मंडल की आवाज से इम्प्रेस होकर ही हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था. सोशल मीडिया सेंसेशन ने हिमेश रेशमिया के साथ तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है.
रानू मंडल से जुड़ी और खबरें...
स्टेज पर हुई रानू मंडल से गाना गाने की मांग, तो इंटरनेट सेंसेशन बोलीं- OMG, मैं भूल गई...देखें Video
रानू मंडल ने फिर बटोरी सुर्खियां, जबरदस्त अंदाज में गाना गाती दिखीं सोशल मीडिया सेंसेशन- देखें Video
Ranu Mondal का इस तरह हुआ था मेकअप, आर्टिस्ट ने Video जारी कर बताई सच्चाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं