विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा को आया गुस्सा, भारतीय पत्रकार का फोन छीना, देखें वीडियो

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार के सवाल पर रमीज राजा काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने पत्रकार से कहा कि आप इंडिया से हो. इसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया, वायरल हो रहा यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा को आया गुस्सा, भारतीय पत्रकार का फोन छीना, देखें वीडियो

रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup) का फाइनल खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेला. इस कारण श्रीलंका ने ये कप 23 रन से जीता. मैच के बाद जब पत्रकारों ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर से सवाल पूछा तो वो गुस्सा हो गए. रमीज राजा को हार नहीं पची. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पत्रकारों के साथ बातचीत की और इस दौरान वे काफी गुस्से में दिखाई दिए. इतना ही नहीं, एक भारतीय पत्रकार के साथ बदतमीजी भी की.

देखें वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार के सवाल पर रमीज राजा काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने पत्रकार से कहा कि आप इंडिया से हो. इसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया, वायरल हो रहा यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

वर्तमान में रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर rohitjuglan नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. ट्विटर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित नाम के पत्रकार ने रमीज राजा से सवाल पूछा था, जिससे वो गुस्सा हो गए और रोहित का फोन छीन लिया. रोहित ने इस ट्वीट पर जानकारी देते हुए लिखा है- क्या मेरा सवाल ग़लत था - क्या पाकिस्तान के फ़ैन नाखुश नहीं है - ये बहुत ग़लत था एक बोर्ड के चेयरमैन के रूप में - आपको मेरा फ़ोन नहीं छीनना चाहिये था - that's not right Mr Chairman Taking my phone was not right.

वायरल हो रहे इस वीडियो को 1 लाख 90 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो गलत हुआ है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- रमीज को तमीज नहीं है क्या?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rameez Raja, Cricket News, Srilanka, Srilanka Beat Pakistan, Asia Cup 2022, रमीज राजा को आया गुस्सा, रमीज राजा का वीडियो, वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com