विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2011

बापू, भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है : रामदेव

New Delhi: बाबा रामदेव ने कहा कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह के उन सपनों को पूरा करना चाहते हैं, जो उन्होंने भारत के लिए देखा था। शनिवार से शुरू हुए अपने अनशन के दौरान रामदेव ने भारी तादाद में मौजूद अपने समर्थकों से कहा, हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद-ए-आजम भगत सिंह के उन सपनों को पूरा करना है, जो उन्होंने भारत के लिए देखा था। अनशन स्थल के मंच पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा उन्हें महापुरुष बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए रामदेव ने कहा, मैं महापुरुष नहीं हूं और न ही ऐसा बनने की कोशिश कर रहा हूं। इस देश के महापुरुष महात्मा गांधी, भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद जैसे लोग हैं। मैं महापुरुषों के आगे नहीं, बल्कि उनके पीछे उनके बताए रास्तों पर चलना चाहता हूं। मंच पर मौजूद दो कवियों ने जब अपनी कविताओं के जरिये कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधना चाहा, तो रामदेव ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने दोहराया कि वह किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि रामदेव संन्यासी कम, कारोबारी ज्यादा लगते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, सत्याग्रह, अनशन, महात्मा गांधी, भगत सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com