Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन का रिश्ता बेहद अनमोल और अटूट होता है. इस रिश्ते में तकरार के साथ-साथ प्यार और विश्वास का संगम भी देखने को मिलता है. हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर 'रक्षाबंधन' का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन का हर बहन को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके साथ ही उनके लिए व्रत भी रखती हैं. इस बार रक्षाबंधन यानि की राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त यानी दो दिन मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अपनों को इन खास मैसेज (Raksha Bandhan Wishes) के जरिए शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Messages) दे सकते हैं.
रक्षाबंधन के बधाई संदेश (Raksha Bandhan Wishes)
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार.
हैप्पी रक्षाबंधन.
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है.
Happy Raksha Bandhan
जिंदगी भर की हिफाजत की कसम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी.
बहनों की मोहब्बत की है अजमत की अलामत
राखी का है त्योहार मोहब्बत की अलामत.
बिजली की तरह लचक रहे हैं लच्छे
भाई के है बांधी चमकती राखी.
चली आती है अब तो हर कहीं बाजार की राखी
सुनहरी सब्ज रेशम जर्द और गुलनार की राखी.
रक्षा-बंधन की सुब्ह रस की पुतली
छाई है घटा गगन पर हल्की हल्की.
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मेरी बहना का घर रहे.
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं