विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2023

आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, अपने हैंडलर को बचाने के लिए आर्मी डॉग 'केंट' ने खुद को कर दिया कुर्बान

'केंट' के बलिदान को याद करते हुए भारतीय सेना ने ड्यूटी पर तैनात बहादुर डॉगी का एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि, आतंकियों द्वारा गोली चलाए जाने के दौरान आर्मी डॉग 'केंट' ने अपने हैंडलर की जान बचाई, लेकिन वह नहीं बच सकी.

Jammu Kashmir Rajouri encounter Updates: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जि‍ले (Rajouri Encounter) के एक सुदूर गांव में मंगलवार (12 सितंबर) को चल रहे तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (J&K Rajouri Terrorist Encounter) हुई, जिसमें भारतीय सेना के एक 6 वर्षीय डॉगी 'केंट' ने सेना के एक जवान की जान बचाते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. बताया जा रहा है कि, आतंकियों द्वारा गोली चलाए जाने के दौरान आर्मी डॉग 'केंट' ने अपने हैंडलर की जान बचा ली, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा सकी. वहीं अब डॉगी 'केंट' को श्रद्धांजलि दी जा रही है, भारतीय सेना (Indian Army) ने भी एक वीडियो के माध्यम से अपने नायक डॉगी को याद किया.

बता दें कि इस मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी (Terrorist) को भी मारा ग‍िराया गया. वहीं जारी ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि विशेष पुलिस अधिकारी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि, भारतीय सेना की फीमेल लेब्रोडोर डॉग 'केंट' (Indian Army Dog Kent) भाग रहे आंतकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी को आगे बढ़ने में मदद कर रहा थी. इस बीच आतंकियों की तरफ से दनादन गोलियां बरसाई जा रही थी, जिसमें से एक गोली डॉग 'केंट' के सीने पर आकर लगी. इस दौरान भी उसने अपने हैंडलर की जान बचा ली, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.

वीडियो में दिखाया गया है कि डॉगी 'केंट' एक घुसपैठिए की तलाश में है और सैनिकों का एक समूह जंगल के पास घनी झाड़ियों में उसका पीछा कर रहा है. इस बीच डॉगी 'केंट' घुसपैठिए के निशान को सूंघ लेती है और जल्दी से अधिकारियों को ऊंची झाड़ियों के एक हिस्से की ओर ले जाती है, जैसे ही घुसपैठिया हवा में हाथ उठाकर बाहर आता है, 'केंट' भौंककर सैनिकों को सचेत करती है. इस बीच आतंकियों द्वारा गोली चलाए जाने के दौरान आर्मी डॉग 'केंट' अपने हैंडलर की जान बचा लेती है, लेकिन गोली लगने के कारण उस बचाना मुश्किल हो गया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर बहादुर डॉगी 'केंट' की मौत की खबर व्यापक रूप से साझा की गई है. इस बीच कई लोगों ने उसके 'सर्वोच्च बलिदान' और उसके दृढ़ संकल्प को सलाम किया. लेस्ट वी फॉरगेट इंडिया, देश के लिए शहीद हुए नायकों को याद करने के लिए समर्पित एक एक्स हैंडल ने भी 'केंट' के लिए एक पोस्ट साझा किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दुखद खबर-21 आर्मी डॉग यूनिट के बहादुर कैनाइन योद्धा केंट (Brave Canine Warrior KENT) ने आज 12 सितंबर 2023 को राजौरी, जम्मू-कश्मीर में चल रहे ओपी सुजलीगला (OP SUJALIGALA) में सेवा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया. छह साल की मादा लैब्राडोर (six year old female Labrador) भागते हुए आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रही थी. कैनाइन #इंडियनब्रेव भारी शत्रुतापूर्ण गोलीबारी में फंस गया और उसने अपने संचालक की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी. चार पैरों वाली मूक योद्धा को याद करें. राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान.'


पूर्व सेना उड्डयन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ( former Army Aviation Director General) पीआर कुमार (Lt Gen PR Kumar) ने भी डॉगी 'केंट' को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसे 'बहादुर योद्धा' कहा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'बहादुर योद्धा 'केंट' आपको मेरा सलाम. एक सैनिक और डॉगी के रूप में हमेशा की तरह, आपने कर्तव्य की सीमा से परे सेवा की और सर्वोच्च बलिदान दिया. आप हमेशा 'मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त' बने रहेंगे.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, अपने हैंडलर को बचाने के लिए आर्मी डॉग 'केंट' ने खुद को कर दिया कुर्बान
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com