Cannes Film Festival 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) इस बार इंडिया के लिए कुछ खास है, ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई इंडियन फोक आर्टिस्ट (first folk artist) यहां रेड कारपेट (red carpet) पर चला है. राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान (Rajasthani singer Mame Khan) भारत की ओर से कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे और एक नया इतिहास रच दिया. फ्रांस में हो रहे फेस्टिवल में मामे खान एकदम देसी अंदाज में नजर आए. सिर पर पगड़ी और ट्रेडिशनल (traditional headgear) कपड़ों में उन्होंने राजस्थान की संस्कृति की छाप छोड़ी.
यहां देखें तस्वीर
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
मामे खान कान्स रेड कारपेट पर वाइब्रेंट पिंक कलर (vibrant pink kurta set) में पठानी कुर्ते (traditional Rajasthani outfit) और कशीदाकारी की ट्रेडिशनल जैकेट (embroidered blue jacket) पहनकर पहुंचे थे. साथ में उन्होंने सनग्लास (classy sunglasses) भी लगाया, उनके इस देसी लुक के सभी कायल हो गए. इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यूजर्स खान को बधाई देते हुए, इसे एक प्राउड मोमेंट बता रहे हैं. मामे के लुक को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है, उन्हें भारत का उचित प्रतिनिधि बताया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'खान साहब देश और राजस्थान का नाम रोशन कर दिया आपने'. वहीं एक यूजर ने खान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारे देश की शान'.
इन फिल्मों के लिए गाए गाने
बता दें कि मामे खान ने बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood films) के लिए कई गाने गाए हैं, जिनमें 'नो वन किल्ड जेसिका'(No One Killed Jessica) , 'सोनचिरैया' (Sonchiriya) और 'लक बाय चांस' (Luck By Chance) शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) के साथ कोक स्टूडियो (Coke Studio) में अभिनय किया है. खान के अलावा भी कई बॉलीवुड हस्तियों के फोटोज और वीडियोज इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल से सामने आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें दीपिका पादुकोण (Bollywood star Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) जैसे सितारे शामिल हैं.
देखें वीडियो- कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पर आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं