अभी हाल ही में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव हुआ है. इस चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में शपथ ले रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के डीडवाना के नवनिर्वाचित विधायक यूनुस खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूनुस खान संस्कृत में शपथ ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. देखें वीडियो
अत्यंत सराहनिये - @Yoonus_khan62
— Devendra Singh Chosli (@devendrachosli) December 20, 2023
यूनुस खान का #संस्कृत में शपथ लेना उनकी समृद्धि और सांस्कृतिक समरसता के प्रति एक सामर्थ्य पूर्ण प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो उनकी नेतृत्व में लोगों के बीच एकजुटता बढ़ाता है। इसका संकेत उनकी आत्मा में साझेदारी भावना को और बढ़ाता है, जो भारत की… pic.twitter.com/c4R4m5RUl5
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यूनुस खान संस्कृत में शपथ ले रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यूनुस खान का संस्कृत में शपथ लेना उनकी समृद्धि और सांस्कृतिक समरसता के प्रति एक सामर्थ्य पूर्ण प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो उनकी नेतृत्व में लोगों के बीच एकजुटता बढ़ाता है. इसका संकेत उनकी आत्मा में साझेदारी भावना को और बढ़ाता है, जो भारत की भिन्न भाषाओं और धर्मों के साथ साझेदारी की भावना को प्रतिष्ठापित करता है. वहीं इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अपनी सरलता के कारण ही यूनुस खान काफी लोकप्रिय हैं.
देखा जाए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है. वीडियो में यूनुस खान संस्कृत में शपथ लेते हुए नज़र आ रहे हैं. इनके वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. राजस्थान के डीडवाना विधानसभा क्षे्त्र के विधायक का ये वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं