भारत में कई ऐसे गांव और कज्बे हैं, जहां ट्रासपोर्ट की सेवा नहीं पहुंच पाई है. आज भी वहां लोग पैदल ही सफर करते हैं. राजस्थान (Rajasthan) के कोटपुतली (Kotputli) में एक 61 वर्षीय डॉक्टर को पता चला कि गांव और आस-पास की लड़कियां पैदल स्कूल-कॉलेज जाती हैं तो उन्होंने केवल छात्राओं के लिए खुद के पैसों से बस खरीद (Doctor Used PF To Provide Bus For Girls) ली. अब लड़कियां उसी बस से स्कूल-कॉलेज जाती हैं. इस दिल छू लेने वाली कहानी को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. जिस पर आईपीएस आरके विज (IPS Officer RK Vij) ने रिएक्शन दिया है. यह खबर सबसे पहले 2017 में आई थी. आईपीएस द्वारा फिर शेयर किए जाने के बाद यह स्टोरी फिर वायरल हो गई है.
पीएफ ने निकाले 19 लाख रुपये और खरीद ली बस
61 वर्षीय डॉ. आर.पी. यादव ने महसूस किया कि उनके गांव और आसपास की लड़कियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अभाव में कई कि.मी. पैदल चलकर स्कूल-कॉलेज जाना पड़ता था. यह देखकर उन्होंने अपने प्रॉविडेंट फंड से 19 लाख रुपए निकाले और लड़कियों को उनकी खुद की एक बस ख़रीद दी.
आईपीएस ऑफिसर ने दिया रिएक्शन
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण के ट्वीट पर आईपीएस आर के विज ने रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'नमन है ऐसी सख्शियत को.'
नमन है ऐसी सख्शियत को https://t.co/LE0mz6Vp0u
— RK Vij (@ipsvijrk) March 11, 2021
अवनीष शरण ने इस ट्वीट को 11 मार्च की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग डॉक्टर आरपी यादव की खूब तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
नमन है इनको। जो बच्चियों के लिए कुछ करे पूजनीय हो जाता है-ज्योतिबा फुले और सवित्रि बाई फुले का नाम हम लोग पढ़ा करते हैं-वो इतिहास में सुनहरे अक्षरों में हैं-
— उमेश यादव (गर्व से आंदोलनजीवी) (@YaduvanciUmesh) March 11, 2021
इन्होंने अपनी क्षमता अनुसार जो कुछ भी किया सराहनीय है और हमें प्रेरणा प्रदान करता है। करने को बहुत कुछ है-और करेंगे।
Socially responsible citizens make for a healthy living society. He is one of the rare people! Salam!
— Chinmay Bendre (@Chinmay_Bendre) March 11, 2021
ऐसे ही लोगो से समाज में परिवर्तन होता है जो लड़कियों की शिक्षा को लेकर गंभीर होते है उन्हें ये पता है ये सब जानते है की अगर 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी भारत की करनी है तो महिलाओं को हर क्षेत्र में विकसित करना होगा
— Ratnesh (@Ratnesh34189898) March 11, 2021
Ye hai asli deshbhakt and sacchi seva.. Salute to doctor saab. God bless him
— Arjun Singh (@vitarjun) March 11, 2021
Great sir hats off..
— Akshaykumar Koli (@AkshaykumarKol9) March 11, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं