
बर्फ की चादर से ढका श्रीनगर रेलवे स्टेशन.
सर्दियों का मौसम कितना सुहावना होता है, इससे हम सभी अच्छे से वाकिफ है. लेकिन कुछ जगहों की खूबसूरती ठंड में और ज्यादा बढ़ जाती है. खासकर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में तो बिछी बर्फ की सफेद चादर हर किसी को धरती पर जन्नत का दीदार करा देती है. इन दिनों भारत के रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) की खूबसूरत फिजाओं के कायल हो गए. जिसके बाद उन्होंने बर्फ से ढके श्रीनगर रेलवे स्टेशन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें
कंगना की फिल्म धाकड़ की स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड नाज़िला के साथ पहुंचे मुनव्वर फारुकी, अंजली के साथ खिंचवाई फोटो
Kheer Bhawani Temple: खीर भवानी मंदिर की कहानी है बेहद खास, मान्यता है सीता हरण से दुखी होकर माता आ गईं कश्मीर
VIDEO : जम्मू-कश्मीर में देखते ही देखते धंस गई पहाड़ की गुफा, सुरंग हादसे के बाद एक और घटना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इंडो-फारसी सूफी गायक अमीर खुसरो की कुछ लाइनों को लिखा है. उन्होंने लिखा है "गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त, हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त". इसका मतलब है कि अगर धरती पर स्वर्ग है, तो यहीं है. रेलमंत्री ने जो तीन तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में श्रीनगर रेलवे स्टेशन (Srinagar Railway Station) और उसके आस-पास पेड़-पौधों के ऊपर बर्फ जमी देखी जा सकती है. जबकि दो अन्य तस्वीरें पटरियों की हैं, जहां बर्फ ही बर्फ जमी हुई है.
यहां देखिए रेल मंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट-
"गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 9, 2022
हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त" #SrinagarRailwayStationpic.twitter.com/aP7zkWxCyQ
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें सच में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है. इन तस्वीरों को रेल मंत्री वैष्णव ने 9 जनवरी को शेयर किया है. बस इसके बाद से ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में छा गई. हर कोई इस सुंदर नजारें को देख खुश हो उठा. आलम ये है कि अब तक वैष्णव के इस ट्वीट को हजारों लोग पसंद कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
एक यूजर ने इन तस्वीरों को देखकर लिखा, ''स्नोफ्लेक्स प्रकृति की सबसे मनमोहक नजारों में से एक हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पहाड़ पर बिछी बर्फ की चादर से सुंदर कुछ और नहीं हो सकता. तीसरे यूजर ने लिखा, कश्मीर से कन्याकुमारी गुजरात से अरूणाचल तक जन्नत है.'' इसके साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया है.