IPL 2022 बहुत ही शानदार तरीके से चल रहा है. देश और और दुनिया के क्रिकेट फैंस इस गेम को लेकर बहुत ही ज़्यादा उत्साहित हैं. देखा जाए तो आईपीएल में गुजरात टाइटंस काफी अच्छा कर रही है. ख़ास कर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) , इन्होंने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titnas) से खेल रहे तेवतिया ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, राहुल तेवतिया ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अंतिम 2 गेंद पर 2 छक्के मारकर टीम को रोमांचक जीत दिला चुके हैं. गुजरात के लिए राहुल एक उम्मीद बन चुके हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर राहुल, हार्दिक और राशिद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों खिलाड़ी आपस में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो देखें
On the mic: @gujarat_titans captain @hardikpandya7 interviews the star finishers of Wankhede - @rashidkhan_19 and @rahultewatia02. ???? ???? - By @28anand
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2022
Full interview ???? ???? #TATAIPL | #GTvSRH https://t.co/UXfkyolepN pic.twitter.com/4cRVsSYD4U
वीडियो में राहुल तेवतिया से हार्दिक पांडया पूछते हैं कि हर मैच में धमाल क्यों मचा रहे हो? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल तेवतिया बोलते हैं कि आपके कारण ही ये सब होता है. आप ही हमें मुश्किल में डाल देते हैं. हालांकि, ये एक हंसी मज़ाक वाला वीडियो है. बातचीत के दौरान राशिद खान स्नैक शॉट के बारे में खुलासा करते हैं. वो कहते हैं कि मेरे पास एक ख़ास शॉट है, जिसे मैं स्नेक शॉट कहता हूं.
इस वीडियो को आईपीएल ने अपने ऑपिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं