विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

राफेल नडाल ने मैच रोका ताकि मां भीड़ में खोई अपनी बच्‍ची को खोज सके

राफेल नडाल ने मैच रोका ताकि मां भीड़ में खोई अपनी बच्‍ची को खोज सके
(YouTube/WivoRN Productions)
एक प्रदर्शनी मैच के दौरान टेनिस स्‍टार राफेल नडाल ने उस वक्‍त सच्‍ची खेल भावना का परिचय दिया जब उन्‍होंने एक महिला की मदद के लिए मैच को रोक दिया.दरअसल उस महिला की बच्‍ची दर्शकों की भीड़ में खो गई थी. ऐसे में नडाल ने मैच रोक दिया ताकि मां अपनी बच्‍ची को खोज सके. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो रहा है.

'द सन' के मुताबिक यह घटना उस वक्‍त की है जब राफेल नडाल और उनके हमवतन स्‍पेनिश युवा खिलाड़ी साइमन सोलबास की जोड़ी जॉन मैकनरो और कार्लोस मोया की जोड़ी के खिलाफ डबल्‍स मैच खेल रही थी. मैच के दौरान राफेल जब सर्विस करने जा रहे थे तो उन्‍होंने देखा कि एक महिला स्‍टैंड में अपनी बेटी को पागलों की तरह खोज रही है. उसके बाद वह रुक गए ताकि मां अपनी बच्‍ची को खोज सके.

मैच रुकने और माजरा समझ में आते ही महिला की मदद के लिए अन्‍य दर्शक भी उसकी बेटी का नाम क्‍लारा जोर-जोर से चिल्‍लाने लगे. इस चक्‍कर में मैच कुछ क्षणों तक रुका रहा और इसी दौरान मां और बेटी के पुनर्मिलन हुआ और दर्शकों की जोरदार तालियों और उत्‍साह के बाद मैच सुचारू रूप से आगे बढ़ा. यहां देखिए इस घटना का वीडियो :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com