सांपों के बकरियों, हिरणों, छिपकलियों और अन्य जानवरों पर हमला करने की तस्वीरें और वीडियो अक्सर ऑनलाइन सामने आते हैं. अब सोशल मीडिया पर अजगर द्वारा सियार की गर्दन दबोच लेने की एक तस्वीर (python strangling a jackal) वायरल हो रही है. जो बात तस्वीर में हैरान करने वाली है, वो ये कि वहीं एक तितली शांति से अपने पंखों को फैलाकर बैठी है. तस्वीर को @RebeccaH2030 नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, "अजगर ने सियार की गर्दन दबोच ली. आपको क्या लग रहा है कि ये तितली अजगर से क्या कह रही है?"
क्या आप खुद से पूछ रहे हैं, "लेकिन तितली है कहाँ?" अजगर के सिर पर तितली बैठी है. दरअसल, सियार के मुंह पर भी कुछ मक्खियां बैठी हैं. नज़दीक से देखें! ये हैरान कर देने वाली तस्वीर को ट्विटर और रेडिट सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जबकि कई लोग सोचते रह गए कि आखिर तस्वीर में तितली है कहां, लेकिन उन्हें तितली नज़र नहीं आई.
Python strangles jackal.
— Rebecca Herbert (@RebeccaH2030) October 27, 2021
What do you think the butterfly is saying to the python?#TiredEarth pic.twitter.com/BgEjl3aeOt
लोग फोटो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा, कि तितली अजगर से क्या कह रही है. एक यूजर ने कहा, "मैं अभी भी तितली की तलाश कर रहा हूं." वैसे आपको क्या लगता है कि तितली अजगर से क्या कह रही होगी ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं