
सोशल मीडिया पर अक्सर कुत्तों के वीडियोज़ बहुत ही ज्यादा वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कई पिल्ले एक कुत्ते पर भोंक कर चैलेंज दे रहे हैं, मगर जैसे ही कुत्ता एक बार तेज़ से भोंकता है तो सभी पिल्ले डरकर बिल में छिप जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हंस रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
That's the "terror" of Indian Parents! 😅 pic.twitter.com/v08Qr4oP4G
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 16, 2022
हमेशा सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इश वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ कई पिल्ले एक कुत्ता पर भोंक रहे होते हैं, तभी कुत्ता तेज आवाज़ में भोंकता है, जिससे सभी पिल्ले डर जाते हैं. लोगों को यह वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर Dipanshu Kabra ने शेयर किया है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में घर के पैरेंट्स ऐसे ही होते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बच्चे कितने प्यारे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं