लड़की को रेस्टोरेंट के वॉशरूम में दिखा कैमरा, शिकायत की तो जबरन हटाया Zomato से रिव्यू और रिश्वत...

इस पूरे मामले के वायरल होने के बाद जोमैटो पर बने इस कैफे पेज पर नैगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने इस रेस्टोरेंट की रेटिंग भी गिरा दी. वहीं, कैफै बिहाइव ने जवाब में ट्विटर पर लिखा, 'घटना से अवगत हैं और माफी मांगते हैं'.

लड़की को रेस्टोरेंट के वॉशरूम में दिखा कैमरा, शिकायत की तो जबरन हटाया Zomato से रिव्यू और रिश्वत...

Zomato पर लिखा लड़की ने लिखा खराब रिव्यू तो...

पुणे:

पुणे के हिंजवडी में मौजूद कैफे बिहाइव में गई एक लड़की को टॉयलेट में हिडन कैमरा मिला. इस बात को उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कई तस्वीरों के साथ स्टोरी पोस्ट की. अब कैफे के वॉशरूम में मिले इस सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. पुणे पुलिस से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा तक, सभी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना का जिक्र कर तुरंत एक्शन लेने को कहा. 

लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'उसे पुणे के हिंजवडी में बने बिहाइव कैफे के वॉशरूम में कैमरा दिखा. जब उसने रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट से इस बारे में बात की तो उसे और उसके दोस्तों को 10 मिनट बाहर इंतजार करने को कहा. इतनी देर में उन लोगों ने चुपके से कैमरा निकाल दिया. इसके साथ ही लड़की ने लिखा, 'इस मामले पर शांत होने के लिए लड़की को रिश्वत देने की कोशिश की गई और इसी के साथ जोमैटो फूड ऐप पर लिखे उसके रिव्यू को भी हटा दिया.'' 

आप भी पढ़िए ये वायरल पोस्ट...

पुणे पुलिस ने वायरल होती इस पोस्ट पर रिस्पॉन्ड किया और लिखा इस मामले में वो उसकी मदद करेंगे.

इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा ने भी इस मामले में वायरल होते स्क्रीन शॉट्स को ट्विटर पर शेयर किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पूरे मामले के वायरल होने के बाद जोमैटो पर बने इस कैफे पेज पर नैगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने इस रेस्टोरेंट की रेटिंग भी गिरा दी. वहीं, कैफै बिहाइव ने जवाब में ट्विटर पर लिखा, 'घटना से अवगत हैं और माफी मांगते हैं'.