विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

शख्‍स इंटरनेट पर मांग रहा था लड़की का नंबर, पुलिस ने ऐसे दिया जवाब, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्‍शन

ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर पुलिस से महिला का नंबर मांगा जिसके बाद पुलिस ने जो जवाब दिया उसने बहुत से ट्विटर यूजर्स का दिल जीत लिया. 

शख्‍स इंटरनेट पर  मांग रहा था लड़की का नंबर, पुलिस ने ऐसे दिया जवाब, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्‍शन
ट्विटर पर महिला का नंबर मांगने वाले यूजर को पुलिस ने दिया बेहतरीन जवाब.
पुणे:

पुणे पुलिस (Pune Police) ने ट्विटर पर एक महिला का नंबर मांगने वाले शख्‍स को करारा जवाब दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिस का ये ट्वीट ट्विटर पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, एक महिला ने ट्विटर पर धनोरी पुलिस स्टेशन का नंबर मांगते हुए ट्वीट किया था जिसके जवाब में पुणे पुलिस ने ट्वीट कर महिला को नंबर उपलब्ध कराया. इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर पुलिस से महिला का नंबर मांगा जिसके बाद पुलिस ने जो जवाब दिया उसने बहुत से लोगों का दिल जीत लिया. 

पुलिस ने जवाब में लिखा,"फिलहाल सर हमें आपके नंबर में दिलचस्पी है. ये जानने के लिए महिला का नंबर लेने में आपकी क्या दिलचस्पी है." पुलिस ने कहा कि हम निजता का ख्याल रखते हैं इसलिए आप हमें सीधा मैसेज भी कर सकते हैं. अब तक इस ट्वीट को 16,000 लोगों ने लाइक किया है और 3,700 लोगों ने रिट्वीट किया है. 

इस मामले में कुछ लोगों ने नंबर मांगने वाले की टांग खिंचाई की है तो वहीं लोग पुणे पुलिस की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com