पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान गई. जिसके बाद से ही भारत के लोगों में बहुत गुस्सा है. भारत ने पुलवामा हमले का बदला लिया है. पीओके के आतंकी कैंप पर (Air strike on Terrorist Camp) भारतीय वायुसेना (indian air force) ने हवाई हमला किया और उसके सारे कैंपों को तबाह कर दिया. वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई में करीब 300 आतंकवादी मारे गए हैं और इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर भी मारा गया है जो यह कैंप चला रहा था.
अब शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादियों को मार गिराया
Meerut's bridegroom dismounts his horse and the baraat stops to salute the funeral procession of Martyr Ajay Kumar. We too salute our martyrs. We will not let their sacrifice go waste.#PulwamaRevenge #surgicalstrike2 pic.twitter.com/RaqHhVuFvs
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 26, 2019
इसी बीच एक खबर काफी वायरल हो रही है. पुलवामा हमले में मैरठ के अजय कुमार शहीद हुए थे. जिस वक्त शहीद को अंतिम विदाई दी जा रही थी, उसी वक्त एक बारात निकल रही थी. दूल्हे ने बारात को रुकवाया और घोड़ी से उतरकर सैल्यूट किया. सोशल मीडिया पर दूल्हे की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और उनकी बहन सेल्यूट कर रहे हैं.
आतंकी कैंप पर भारत के हमले के बाद बोला अमेरिका: पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे
शहीद के परिजनों के लिए कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं. एक स्कूल प्रिंसिपल ने सोने के कंगन बेचकर 1.5 लाख रुपये शहीदों की पत्नियों को डोनेट किए हैं. शहीद के परिजनों के लिए एक एनआरआई ने 6 करोड़ रुपये इकट्ठे किए हैं. कई दिग्गज हस्तियों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. इसी बीच दूल्हे की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं