विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2021

PSL 2021: राशिद खान ने बैठकर जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट, छक्का देख गेंदबाज भी रह गया हैरान - देखें Video

PSL 2020: राशिद खान (Rashid Khan) ने छक्का जड़कर मैच को जिता दिया. राशिद खान (Rashid Khan) ने बैठकर हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) जड़कर छक्का जड़ा, जिसको देखकर गेंदबाज अमद बट्ट (Amad Butt) भी हैरान रह गए. वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

PSL 2021: राशिद खान ने बैठकर जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट, छक्का देख गेंदबाज भी रह गया हैरान - देखें Video
PSL 2020 PZ Vs LQ: राशिद खान ने बैठकर जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट, छक्का देख गेंदबाज भी रह गया हैरान - देखें Video

PSL 2020 PZ Vs LQ: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में पेशावर जल्मी और लाहौर कलंदर्स (Peshawar Zalmi Vs Lahore Qalandars) के बीच मुकाबला खेला गया. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत लाहौर ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. पेशावर जल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए, जवाब में लाहौर ने 9 गेंद रहते मुकाबले को जीत लिया. राशिद खान (Rashid Khan) ने छक्का जड़कर मैच को जिता दिया. राशिद खान (Rashid Khan) ने बैठकर हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) जड़कर छक्का जड़ा, जिसको देखकर गेंदबाज अमद बट्ट (Amad Butt) भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

लाहौर 6 विकेट खोकर 137 रन बना चुका था. उनको जीतने के लिए 10 गेंद पर 4 रन चाहिए थे. क्रीज पर राशिद खान     और मोहम्मद हफीज थे. अमद बट्ट गेंदबाजी कर रहे थे. बट्ट की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने बैठकर हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा. छक्का जड़ते ही लाहौर ने मुकाबला जीत लिया. उन्होंने जिस तरह बैठकर एमएस धोनी के स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट खेला, तो फैन्स हैरान रह गए. 

देखें Video:

पेशावर जल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए. उनकी तरफ से रवि बोपारा ने 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 26 रन बनाए. लाहौर की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट झटके.

जवाब में लाहौर ने आसानी से टारगेट पूरा कर लिया. राशिद खान ने छक्का मारकर मैच जिताया. शाहीन अफरीदी को 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com