विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2020

PSL 2020: शाहिद अफरीदी ने डाली ऐसी रहस्यमयी गेंद, बोल्ड होने के बाद ऐसे देखने लगा बल्लेबाज - देखें Video

PSL 2020 Eliminator 2: शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने शानदार अंदाज में बेन डंक (Ben Dunk) को बोल्ड आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

PSL 2020: शाहिद अफरीदी ने डाली ऐसी रहस्यमयी गेंद, बोल्ड होने के बाद ऐसे देखने लगा बल्लेबाज - देखें  Video
अफरीदी ने डाली ऐसी रहस्यमयी गेंद, बोल्ड मारने के बाद दिखाया ऐसा Attitude - देखें Video

PSL 2020 Eliminator 2: पीएसएल का दूसरा एलिमिनेटर (PSL 2020 Eliminator 2) मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स (Lahore Qalandars Vs Multan Sultans) के बीच खेला गया. लाहौर (Lahore) ने इस मुकाबले को 25 रन से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया, अब उनका फाइनल मुकाबला कराची किंग्स (Karachi Kings) के साथ होगा. मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) बाहर हो चुका है, लेकिन शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने शानदार अंदाज में बेन डंक (Ben Dunk) को बोल्ड आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

एक वक्त ऐसा था, जहां लग रहा था कि लाहौर 150 तक नहीं पहुंच पाएगा. 14 ओवर में लाहौर 4 विकेट खोकर 111 रन बना चुका था. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) 15वां ओवर में लाए गए. उन्होंने बेन डंक को शानदार अंदाज में स्पिन बॉल डालकर उनको बोल्ड मार दिया. आउट होने के बाद बेन डंक हैरानी से देखने लगे.

देखें Video:

मैच के हीरो डेविड वाइस रहे, उन्होंने 21 गेंद पर 48 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत लाहौर इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सका. गेंदबाजी में भी उनका जलवा देखने को मिला. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा हारिस राउफ ने भी तीन विकेट लिए. वहीं शाहीन शाह अफरीदी और दिलबर हुसैन को 2-2 विकेट मिले. 

मुल्तान सुल्तान 157 रन ही बना सका और फाइनल में नहीं पहुंच सका. अब लाहौर और कराची फाइनल में भिड़ेंगे. फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com