प्रियंका चोपड़ा के फैन्स ने कुछ यूं जताई दीवानगी, फोटोज़ देख आप भी कहेंगे WOW
नई दिल्ली:
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शावर की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपनी और निक जोनास की मॉम के साथ काफी मस्ती करतीं हुई नज़र आई थीं. वहीं, बॉलीवुड से इस ब्राइडल शावर में सोनाली बेंद्रे और नीतू सिंह पहुंची थीं. इन तस्वीरों के बाद अब कुछ और फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं. ये तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के फैन्स की हैं.
प्रियंका चोपड़ा के Bridal Shower में शामिल हुईं कैंसर से लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे, Photo हुईं वायरल
इस कपल के लिए फैन्स की दिवानगी ऐसी कि इन्होंने प्रियंका और निक के सगाई के सबसे खूबसूरत मूमेंट को रिक्रिएट किया. सिर्फ सगाई ही नहीं, निक और प्रियंका के मेट गाला वाले लुक को भी इस कपल ने अपने अंदाज़ में दिखाया.
दीपिका पादुकोण की शादी की रस्में शुरू, इंटरनेट पर आई पहली तस्वीर Viral
खबरों की मानें तो निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा 30 नवंबर को शादी कर सकते हैं. सगाई की तरह शादी में भारतीय रीति-रिवाज़ों के साथ राजस्थान के जोधपुर में हो सकता है. यहां शादी का फंक्शन तीन दिन (संगीत, शादी और रिसेप्शन) चल सकता है. शादी में भी खास दोस्त और परिवार वाले ही रहेंगे. बता दें, कि अभी प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की तारिख को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
प्रियंका चोपड़ा के Bridal Shower में शामिल हुईं कैंसर से लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे, Photo हुईं वायरल
इस कपल के लिए फैन्स की दिवानगी ऐसी कि इन्होंने प्रियंका और निक के सगाई के सबसे खूबसूरत मूमेंट को रिक्रिएट किया. सिर्फ सगाई ही नहीं, निक और प्रियंका के मेट गाला वाले लुक को भी इस कपल ने अपने अंदाज़ में दिखाया.
दीपिका पादुकोण की शादी की रस्में शुरू, इंटरनेट पर आई पहली तस्वीर Viral
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही शादी करने वाले हैं. हाल ही में हुए ब्राइडल शावर से कुछ दिन पहले ही निक ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आलीशान मेंशन लिया है. 4,129 sq. फीट के इस घर में 5 बेडरूम, 4 बाथरूम और एक बहुत बड़ा ओपन पूल है, इस घर की कीमत 6.5 मिलियन डॉलर (लगभग 48 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.
खबरों की मानें तो निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा 30 नवंबर को शादी कर सकते हैं. सगाई की तरह शादी में भारतीय रीति-रिवाज़ों के साथ राजस्थान के जोधपुर में हो सकता है. यहां शादी का फंक्शन तीन दिन (संगीत, शादी और रिसेप्शन) चल सकता है. शादी में भी खास दोस्त और परिवार वाले ही रहेंगे. बता दें, कि अभी प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की तारिख को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं