विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2014

प्रिंस विलियम ने दूसरे बच्चे के संकेत दिए

प्रिंस विलियम ने दूसरे बच्चे के संकेत दिए
डुनेडिन में प्रिंस विलियम और केट
डुनेडिन (न्यूजीलैंड):

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम ने अपनी दूसरी संतान के संकेत दिए हैं और इसलिए उनकी पत्नी डचेस ऑफ कैंब्रिज की न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान लोग उन्हें निहार रहे हैं।

हालांकि राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन ने वाइन पीकर और एक जेट नौका की सवारी करके गर्भवती होने की अटकल को विराम देने का प्रयास किया, क्योंकि गर्भवती महिलाओं को इस तरह की गतिविधियां नहीं करने दी जातीं।

इस शाही दंपति का आठ महीने का बेटा प्रिंस जॉर्ज उनके अब तक के न्यूजीलैंड दौरे में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विलियम ने कैंब्रिज के नॉर्थ आइलैंड शहर में लोगों से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान कहा था कि जल्दी ही एक और बच्चा हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, शाही दंपति, प्रिंस जॉर्ज, Prince William, Kate Middleton, Prince George
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com