
दूसरे के घरों में काम कर परिवार चलाने वाली लड़की ने पास की कॉलेज की परीक्षा. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गरीब लड़की ईलू अफशां ने फर्स्ट क्लास पास की कॉलेज परीक्षा
10 घरों में हर रोज करती है झाड़ू पोछा और बर्तन धोने का काम
मां-पिता हैं बीमार, सभी की करनी पड़ती है उसे सेवा
परीक्षा की तैयारी के दौरान पिता थे बीमार
बेंगलुरु मिरर की खबर के मुताबिक कॉलेज की परीक्षा जब नजदीक थी, उसी दौरान ईलू के पिता बीमार हो गए थे. हालात इतने बुरे थे कि ईलू के पिता बिस्तर से ऊठ भी नहीं पा रहे थे. पिता घरों में पेंट का काम करते थे, लेकिन हादसे में वे पैर गंवा चुके हैं. ऐसे में 10 घरों का काम करने के बाद ईलू को पिता की भी सेवा करनी पड़ रही थी, जिससे उसके पास परीक्षा की तैयारी के लिए बिल्कुल ही समय नहीं मिल पा रहा था.
मेधावी छात्रा ईलू की मां भी दूसरे के घरों में काम कर परिवार का खर्च चलाती थीं. उनकी भी तबियत खराब रहने लगी तो वह भी घर पर ही रहती हैं. परिवार का खर्च चलाने के लिए ईलू ने मां की जगह दूसरे के घरों में काम करना शुरू कर दिया. ईलू की कमाई से ही पूरे परिवार के खाने, मां-पिता के ईलाज और बहन-भाई की पढ़ाई का खर्च निकलता है. बहन ने इसी साल 10वीं की परीक्षा पास की है और भाई 8वीं में है। ईलू अफशां चाहती हैं कि वह खुद के साथ अपने भाई-बहन को भी पढ़ा पाए और तीनों लोग अच्छी नौकरी पाने के काबिल हो सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं