विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

इलाहाबाद में पुलिस की दरिंदगी, पैसे नहीं दिए तो सीने पर चढ़ा दी बाइक

इलाहाबाद: इलाहाबाद में पुलिस की दरिंदगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे किसी की भी रूह कांप जाए। वहां पुलिसवाले नियमित तौर पर सड़क किनारे दुकान लगाने वालों से रंगदारी वसूलते हैं और पैसे न देने पर डर पैदा करने के लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं।

18 अगस्त को इलाहाबाद में रामबाग रेलवे स्टेशन के पास एक सब्जी बेचने वाले ने जब पुलिसवाले को 50 रुपये नहीं दिए, तो उसने अपनी बाइक उसकी छाती पर चढ़ा दी। ऐसा करने से पहले पुलिसवाले ने सब्जी विक्रेता से मारपीट भी की।

इस घटना में सब्जी बेचने वाला शख्स बेहोश हो गया। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना की तस्वीर ले ली। इस मामले को लेकर लोगों में बढ़ती नाराजगी के बाद इलाहाबाद के एसएसपी ने एएसपी को मामले की जांच सौंप दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस की दरिंदगी, Police Brutality, Police Brutality In Allahabad, Police Torture, Vegetable Vendor, Police Riding Bike On Vegetable Vendor, इलाहाबाद में पुलिस की बेरहमी, पुलिसवाले ने चढ़ाई बाइक