विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2021

घर से बाहर निकली महिला को पेड़ पर बैठा दिखा 'बिना सिर का जानवर', पास जाकर देखा तो...

पोलैंड (Poland) में एक महिला को एक पेड़ पर एक अज्ञात प्राणी (Unidentified Creature) को स्पॉट करने के बाद ऐसा ही अनुभव हुआ. हालांकि, इसके बाद जो हुआ वह काफी मनोरंजक है.

घर से बाहर निकली महिला को पेड़ पर बैठा दिखा 'बिना सिर का जानवर', पास जाकर देखा तो...
महिला को पेड़ पर बैठा दिखा 'बिना सिर का जानवर', पास जाकर देखा तो...

कल्पना कीजिए कि आप अपनी खिड़की खोलते हैं और बाहर एक खतरनाक जानवर आपको देख रहा हो... स्थिति चिंताजनक होगी न. पोलैंड (Poland) में एक महिला को एक पेड़ पर एक अज्ञात प्राणी (Unidentified Creature) को स्पॉट करने के बाद ऐसा ही अनुभव हुआ. हालांकि, इसके बाद जो हुआ वह काफी मनोरंजक है. क्राको एनिमल वेलफेयर सोसाइटी (Krakow Animal Welfare Society) ने अपने फेसबुक पेज पर घटना के बारे में ब्योरा देने का काम किया.

क्राको एनिमल वेलफेयर सोसाइटी के अधिकारी एडम को हाल ही में एक महिला का फोन आया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें एक असामान्य जानवर एक पेड़ में दुबका हुआ मिला. यह घटना पोलैंड के एक शहर क्राको में हुई थी. उसने अधिकारी को बताया कि एक पेड़ की शाखा पर एक क्रिएचर बैठा था. उसने यह भी बताया कि जानवर उनके अंदर न आ जाए, इसलिए लोग खिड़की भी नहीं खोल रहे हैं. 

फेसबुक पोस्ट के अनुसार, अधिकारी एडम ने बातचीत जारी रखी, और अधिक विवरण मांगे. उन्होंने यह अनुमान लगाने की कोशिश की कि क्या यह एक बीमार पक्षी हो सकता है, लेकिन महिला ने इससे इनकार किया. उसने इसके लिए सही शब्द के बारे में सोचने की बहुत कोशिश की और लैगून के लिए इसे लैगुन बताया. यदि वह संभवतः एक लेगवान या इगुआना था, तो अधिकारी उलझन में था. लेकिन वह चकित था कि कैसे एक इगुआना ठंड में जीवित रह सकता है.

उन्होंने पोस्ट में कहा कि कई बार लोग अपने पालतू जानवरों को छोड़ देते हैं. उन्होंने अनुमान लगाया कि यह एक समान मामला हो सकता है. टीम दिए गए पते पर गई. कुछ कठिनाई के साथ, उन्होंने अंततः उस पेड़ को पाया जिसका उल्लेख महिला कर रही थी.

पेड़ पर भूरे क्रिएचर को देखकर पुलिस हैरान रह गई. उन्होंने ध्यान से देखा तो, उसके पैर और सिर नहीं थे. और पहला निष्कर्ष यह था कि यह एक बिना सिर वाला जानवर हो सकता है या मर चुका है. महिला ने इस क्रिएचर को लेगवान सोचा था. लेकिन वास्तव में यह क्रॉएसां (फ्रेंच रोल) निकला.

इस पोस्ट को 14 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा शेयर्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com