Pm Modi Performs Aarti Of Lord Ganesh: जहां एक ओर पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व (Ganesh Chaturthu Festival) मनाया जा रहा है, वहीं इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीते बुधवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के आवास का दौरा किया और गणेश चतुर्थी की पूजा की. इस दौरान पीएम मोदी ने विधि विधान से बप्पा की पूजा-अर्चना कर आरती भी उतारी. इसके साथ ही उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की शुभकामनाएं दीं.
यहां देखें वीडियो
गणपति बप्पा मोरया ! pic.twitter.com/yomA8a6zvM
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 31, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी का यह वीडियो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया!' वीडियो में देखा जा सकता है कि, पीयूष गोयल के आवास पर आते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक परिधान में नजर आये. इस दौरान वे पीले रंग का कुर्ता और धोती पहने दिखाई दिए. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी के पहुंचते ही पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया.
On the auspicious occasion of Ganesh Chaturthi, went to the programme at my colleague @PiyushGoyal Ji's residence.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2022
May the blessings of Bhagwan Shri Ganesh always remain upon us. pic.twitter.com/mKfsfcY23H
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जिनसे विघ्नों का नाश और जिनसे कार्य सिद्ध होते हैं, ऐसे गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं.' ज्ञात हो कि, गणेश चतुर्थी का यह उत्सव 31 अगस्त को शुरू हुआ है, जो अब 9 सितंबर को समाप्त होगा.
यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2022
यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः।।
गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!
Best wishes on Ganesh Chaturthi. May the blessings of Bhagwan Shri Ganesh always remain upon us. pic.twitter.com/crUwqL6VdH
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत में एक श्लोक भी साझा किया. श्लोक साझा करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर हमेशा बनी रहे.'
* ""मुंह फुलाए बैठे दूल्हे 'राजा' का 'भूत' उतारने स्टेज पर डंडा लेकर पहुंचीं सास, देखें VIDEO
* 'Video:''स्कूली बच्चों से खचाखच भरी थी बस, चलती बस से अचानक गिर गया मासूम, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
* "अब इससे ज्यादा डिजिटल इंडिया क्या होगा ? जब गाय के माथे पर ही लगा दिया हो QR Code
देखें वीडियो-गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल होने के लिए अर्पिता खान के घर पहुंचे कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं