टोकरी में रखे आलू से निकलने लगी जड़ और फैल गई दीवार पर, लोगों ने कहा- यह तो बेहद भूतहा है... देखें तस्वीरें

इस फोटो को Donna Porée नाम की एक ट्विटर यूजर जिनकी उम्र 22 साल की है उन्होंने शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, यह मेरे फ्लैट की फोटो है, मैं तीन महीने के लिए बाहर गई थी. जब मैं वापस घर आई हूं तो मैंने देखा आलू से गुलाबी रंग की जड़े निकलकर इतनी लंबी हो गई है जिसकी वजह से वह दीवार पर छा गई है.  यह फोटो आपको डरावनी लग सकती है. इतने बड़े पिंक कलर के आलू की जड़े पूरी दीवार से लेकर खाने की रैक पर भी चढ़ गई है.

टोकरी में रखे आलू से निकलने लगी जड़ और फैल गई दीवार पर, लोगों ने कहा- यह तो बेहद भूतहा है... देखें तस्वीरें

टोकरी में रखी आलू से निकलने लगी जड़ और फैल गई दीवार पर

एक अजीब सी फोटो (Photo) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. इस फोटो को जब आप पहली बार देखेंगे तो पता लगाना मुश्किल है कि आखिर यह किस चीज की फोटो है लेकिन अगर ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा यह आलू से निकलने वाली जड़ है. यह जड़ इतनी लंबी है कि यह दीवारों पर फैल रही है. यह फोटो आपको थोड़ा भूतिया लग सकता है. लेकिन यह फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

इस फोटो को Donna Porée नाम की एक ट्विटर यूजर जिनकी उम्र 22 साल की है उन्होंने शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, यह मेरे फ्लैट की फोटो है, मैं तीन महीने के लिए बाहर गई थी. जब मैं वापस घर आई हूं तो मैंने देखा आलू से गुलाबी रंग की जड़े निकलकर इतनी लंबी हो गई है जिसकी वजह से वह दीवार पर छा गई है.  यह फोटो आपको डरावनी लग सकती है. इतने बड़े पिंक कलर के आलू की जड़े पूरी दीवार से लेकर खाने की रैक पर भी चढ़ गई है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर ही यह फोटो वायरल होने लगी. इस फोटो पर अब तक 61 हजार से अधिक रिट्वीट और 100 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस पर ट्विटर यूजर तरह- तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये बेहद खूबसूरत है लेकिन पहली बार देखकर मैं डर गया था. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह कितना कूल है. घर सजाने के काम आ गया.