विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

पायलट ने प्रशांत महासागर के ऊपर से देखी 'रहस्यमयी' रोशनी, वीडियो देख लोगों को याद आए एलियन्स

एक पायलट (Pilot) का मानना ​​है कि उसने प्रशांत महासागर के ऊपर से गुजरते हुए यूएफओ (UFO) को देखा है. उसने 'अजीब' रोशनी की एक श्रृंखला को चलते और घूमते हुए देखा. पायलट द्वारा रिकॉर्ड की गई वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

पायलट ने प्रशांत महासागर के ऊपर से देखी 'रहस्यमयी' रोशनी, वीडियो देख लोगों को याद आए एलियन्स
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कोई न कोई वीडियो किसी न किसी वजह से छाया ही रहता है. मगर इनमें से कुछ वीडियोज (Videos) ऐसे होते हैं, जिनकी तरफ हर किसी का ध्यान चला ही जाता है. दरअसल इन वीडियोज को पोस्ट करते समय ऐसे दावे किए जाते हैं , जिन्हें इंसान भले ही मानता न हो लेकिन पूरी तरह से नकार भी नहीं सकता है. असल में इन वीडियोज के जरिए एलियन के मौजूदगी के बारे में तमाम तरह के दावे किए जाते हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस बार जो वीडियो लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है, उसमें एक पायलट को प्रशांत महासागर के ऊपर 'रहस्यमयी' रोशनी दिखाई दी. पायलट (Pilot) ने इसे प्रशांत महासागर के 39,000 फीट ऊपर से रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में पायलट बोल रहा है, "मुझे नहीं पता कि वह क्या है...वह कुछ अजीब सी चीज़ है...जो शायद उड़ रही है." थोड़ी ही देर बाद वह रोशनी अचानक से गायब हो गई.

यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो को शूट करने वाले पायलट (Pilot) का मानना ​​है कि उसने यूएफओ (UFO) को समुद्र के ऊपर उड़ते हुए देखा है. उसने 'अजीब' रोशनी की एक श्रृंखला को चलते और घूमते हुए देखा. पायलट इस नजारे को कैप्चर करने में कामयाब रहा. इस वीडियो क्लिप में आप रोशनी की तीन लाइन देख सकते हैं, कुछ में चार डॉट्स और कुछ में तीन. एक पॉइंट पर उच्चतम बिंदु फीका पड़ जाता है और इसे दूसरे निचले हिस्से से बदल दिया जाता है, फिर अंततः वे सभी दृश्य से कहीं गायब हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना राहत लोन से खरीदी लेम्बोर्गिनी और लग्जरी घड़ी, अब मिली 9 साल की सजा

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो (Video) देखने के बाद कहा कि मेरे लिए एलियन (Alien) के वजूद को स्वीकार करना मुश्किल है, मगर ऐसे नजारे इंसान को सोचने पर मजूबर कर देते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि अक्सर लोग एलियन के देखे जाने के दावे करते आए है. मगर हमारे लिए अब भी ये एक ऐसी पहेली है जो सुलझने का नाम ही नहीं ले रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com