विज्ञापन

न दूल्हा-न दुल्हन, बड़े शहरों में हो रहे Fake Wedding Celebrations, वायरल हुआ Invitation, शामिल होने के लिए देनी पड़ेगी फीस

दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में शुरू हुआ यह चलन सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है. हाल ही में, ऐसे ही एक आयोजन का इंविटेशन ऑनलाइन वायरल हुआ है, और कई लोग इस कॉन्सेपट को बेतुका कह रहे हैं.

न दूल्हा-न दुल्हन, बड़े शहरों में हो रहे Fake Wedding Celebrations, वायरल हुआ Invitation, शामिल होने के लिए देनी पड़ेगी फीस
बड़े शहरों में हो रहे Fake wedding celebrations, वायरल हुआ Invitation

भारत के शहरी युवा वर्ग में एक नया और अनोखा चलन तेज़ी से फैल रहा है.  इसे  "fake wedding celebrations"यानी "नकली शादी समारोह" कहते हैं. ये भव्य, शादी-थीम वाली पार्टियां पारंपरिक भारतीय विवाह समारोह के हर पहलू की तरह होती हैं, लेकिन बिना किसी वास्तविक दूल्हा-दुल्हन के. दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में शुरू हुआ यह चलन सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है. हाल ही में, ऐसे ही एक आयोजन का इंविटेशन ऑनलाइन वायरल हुआ है, और कई लोग इस कॉन्सेपट को "बेतुका" कह रहे हैं.

एक्स यूज़र आर्यंश ने "नकली शादी" के निमंत्रण का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो शनिवार को नोएडा में होने वाली है. उसने कैप्शन में लिखा, "अब आप 1499 रुपये देकर एक नकली शादी में शामिल हो सकते हैं. कोई दूल्हा नहीं, कोई रिश्तेदार नहीं, आप आएं, माहौल बनाएं और घर जाएं. इसमें खाना, ढोल, नाच और इंस्टाग्राम पर देखने लायक तस्वीरें शामिल हैं. क्या बेतुका विचार है!"

नीचे देखें:

इंविटेशन कार्ड के मुताबिक, यह कार्यक्रम नोएडा के ट्रिप्पी टकीला रेस्टोरेंट में होगा. मेहमानों को ट्रेडिशनल वियर पहनने और चार घंटे तक चलने वाले बिना रुके जश्न की तैयारी करने के लिए कहा गया है. टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 999 रुपये और पुरुषों/युगल के लिए 1,499 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं.

X पर, नकली शादी के निमंत्रण का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें शादियों में आमंत्रित नहीं किया जाता." एक अन्य ने लिखा, "मुझे पूरा यकीन है कि कुछ साधारण जोड़े जो शादी पर खर्च नहीं करना चाहते, वे इस बैकग्राउंड का इस्तेमाल करके एक फोटोग्राफर को पैसे देंगे और उससे एक शादी का एल्बम बनवाएंगे."

तीसरे ने लिखा, "यह कॉन्सेप्ट बहुत ही अनोखा है... सोचिए कोई पंडित के साथ आकर शादी कर ले, वो भी 1499 रुपये से कम में... यह भी कमाल का होगा..!!". वहीं एक ने लिखा, "अपनी शादी का माहौल बनाने के लिए करोड़ों रुपये बर्बाद करने से बेहतर है, बनावटी दिखावे पर थोड़ा पैसा बर्बाद करें और अपनी शादी को सादा रखें. सच कहूं तो यह बहुत ही बढ़िया है."

ये भी पढ़ें: शिकार के बाद आराम करते दिखे चीते, तो शावकों ने अपनी मस्ती से जीता लोगों का दिल, कूनो नेशनल पार्क का Video वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com