विज्ञापन

फिजिक्स टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- गर्दन ही टेढ़ा हो गया गुरूजी

फिजिक्स वाले टीचर के पढ़ाने के तरीके ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. यहां देखें आखिर क्यों इतना वायरल हो रहा है यह वीडियो.

फिजिक्स टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- गर्दन ही टेढ़ा हो गया गुरूजी
फिजिक्स वाले टीचर ने कॉन्सेप्ट समझाने के लिए 'तोड़' डाली कमर

Physics Wallah Teacher Teaching Video: सोशल मीडिया के युग में अब बच्चों के लिए पढ़ाई इतनी कठिन नहीं रह गई है. स्कूल से कॉलेज और ट्यूटर तक अब बच्चों को पढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर मशहूर फिजिक्स वाले एक टीचर के पढ़ाने का शानदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में फिजिक्स टीचर ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए गजब तरीका आजमाया है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों फिजिक्स टीचर का यह वीडियो छाया हुआ है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

गजब:- 1857 की क्रांति पर पूछे गए सवाल का बच्चे ने आंसरशीट में दिया ऐसा जवाब, पढ़कर टीचर ने पकड़ा सिर

यहां देखें पोस्ट

गजब:- साल 2024 में टीचर-छात्र की बॉन्डिंग वाले टॉप 5 वीडियो, आखिरी वाला सबसे फनी है

फिजिक्स टीचर की टीचिंग स्टाइल (Physics Wallah Teacher Video)

दरअसल, फिजिक्स वाला टीचर ऑनलाइन क्लास में बच्चों को केमिस्ट्री के चिरालिटी (Chirality) कॉन्सेप्ट के बारे में पढ़ा रहे थे. केमिस्ट्री में यह अहम टॉपिक है. वहीं, वीडियो में देख सकते हैं कि चिरालिटी के कॉन्सेप्ट को गहराई से समझाने के लिए फिजिक्स वाले टीचर ने योग मुद्रा अपनाई है. आप देखेंगे कि कैसे फिजिक्स टीचर ने बच्चों को चिरालिटी समझाने के लिए स्क्रीन के सामने ही खुद को एक त्रिकोण की तरह बना लिया और अपने दोनों हाथों से पैरों को छू लिया है. इस पॉश्चर में टीचर की कमर बिल्कुल किसी सोफे की तरह हो गई है. इसमें वह बच्चों को मोलीकुलर रोटेशन समझा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग जमकर लाइक्स कर रहे हैं.

गजब:- टीचर के पैंट से फन फैलाकर बाहर निकला लंबा चौड़ा कोबरा, देखकर लोगों की निकल गई चीखें, बोले- ये अंदर घुसा कैसे

फिजिक्स टीचर के एक्शन पर रिएक्शन (Physics Wallah Teacher Teaching Video)

एक्स हैंडल पर वायरल इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कई लोगों ने अपने प्रतिक्रिया भी दी है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'या तो यह टीचर अपने काम के लिए जुनूनी है या फिर फेम पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'हरीश सर एक ग्रेट टीचर हैं, वह दिन में 10 से 12 घंटे अपने बच्चों को ऐसे ही केमिस्ट्री पढ़ाते हैं, इससे उनकी क्लास के बच्चे एकदम एक्टिव रहते हैं, यह देखकर दुख होता है कि लोग हरीश सर जैसे टीचर को भी गलत समझ रहे हैं, उन टीचर्स का सम्मान करें, जो बच्चों के भविष्य के लिए कुछ भी कर जाते हैं'. एक ने लिखा है, 'वो पेन से भी इसका उदाहरण दे सकते थे'. वहीं, एक और ने लिखा, 'चिरालिटी का कॉन्सेप्ट 3 डी मॉडल से भी आसानी से पढ़ाया जा सकता है.'

ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा 'शहर'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com