विज्ञापन

साल 2024 में टीचर-छात्र की बॉन्डिंग वाले टॉप 5 वीडियो, आखिरी वाला सबसे फनी है

साल 2024 में टीचर और छात्र की जबरदस्त बॉन्डिंग वाले इन वीडियोज ने बहुत मनोरंजन किया था. आखिरी वाला जरूर देखना.

साल 2024 में टीचर-छात्र की बॉन्डिंग वाले टॉप 5 वीडियो, आखिरी वाला सबसे फनी है
ये हैं इस साल के स्टूडेंट टीचर वाले टॉप 5 वीडियोज

Teacher Student Best Bonding Top 5 Video 2024 : सोशल मीडिया पर साल दर साल तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बनता है. वहीं, शादी और स्कूल से आने वाले ये वीडियोज लोगों का सबसे ज्यादा मनोरंजन करते हैं. मौजूदा साल 2024 में भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए, जिसमें से कइयों ने भावुक किया, तो कई वीडियो ने दिल जीत लिया. ईयर एंडर 2024 के सेक्शन में आज हम बात करेंगे, जाने वाले साल 2024 के उन 5 टॉप वायरल वीडियो की, जिसमें टीचर और स्टूडेंट के बीच शानदार बॉन्ड देखने को मिली और साथ ही साथ जिन वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया भी.

गजब:- 1857 की क्रांति पर पूछे गए सवाल का बच्चे ने आंसरशीट में दिया ऐसा जवाब, पढ़कर टीचर ने पकड़ा सिर

हमारे टाइम में ऐसे टीचर कहां थे?

टीचर और स्टूडेंट्स के बॉन्ड वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि टीचर अपने छात्रों संग क्लास में गाने की धुन पर शानदार पेशकश दे रहे हैं. वीडियो में 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी' का रीमिक्स सॉन्ग बज रहा है और टीचर-छात्र एक ही धुन में मटक रहे हैं.

गजब:- बच्चे को उर्दू की वर्णमाला सिखाने में मास्टर जी के छूटे पसीने, बार बार देता रहा एक ही जवाब, बोला- अरे सु तुना

यहां देखें वीडियो

काला चश्मा सॉन्ग पर टीचर का धांसू डांस

वहीं, इस साल केरल के एसटीसी कॉलेज के फंक्शनल वीडियो ने धमाका मचा दिया था, जिसमें महिला टीचर ने स्टेज पर स्टूडेंट्स के साथ सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जो डांस किया था, उसे देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पानी-पानी हो जाए. टीचर ने स्टेज पर साड़ी में इतना जोरदार डांस किया कि छात्र इनके स्टेप्स भी मैच नहीं कर पाए थे.

गजब:- स्टूडेंट की कंप्यूटर जैसी लिखावट देख टीचर के उड़े होश, अब खूबसूरत हैंडराइटिंग में लिखी ये आंसरशीट हो रही वायरल

टमाटर बड़े मजेदार

वहीं, साल 2024 में टीचर और छात्र की बॉन्डिंग का एक सुपरहिट वीडियो यह भी वायरल हुआ था, जिसमें रौनक झा नाम की महिला टीचर ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्टून सॉन्ग 'टमाटर बड़े मजेदार' पर अपने छात्रों संग वीडियो बनाकर शेयर किया था. छात्र और टीचर का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग तरह फैला था और इस पर मिलियन में लाइक्स आए थे.

गजब:-  क्लासरूम में स्टूडेंट्स कर रहे थे मेडिटेशन, बेंच पर बैठे-बैठे आंखें बंद किए बच्ची ने किया ऐसा डांस, देख टीचर की छूट गई हंसी

छात्रा ने दिया ब्रह्माण्ड का ज्ञान

छात्रा का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में जब टीचर ने इस छात्रा से पूछा कि तुम अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस क्यों नहीं हो, तो इस पर इस छात्रा ने जो ज्ञान दिया था, उसे सुनने के बाद एक-एक शख्स का दिमाग चकरा गया था. आप भी देखें यह वीडियो, फिर पता चलेगा कि हम धरती पर क्यों हैं?

गजब:-  क्लास में पढ़ाते-पढ़ाते फिजिक्स टीचर करने लगा डरा देने वाली हरकतें, वीडियो देख लोग बोले- ये 'भूत'...

गजब:-  VIDEO: पहले क्लासरूम में बंदर ने ली धमाकेदार एंट्री, फिर लड़की को लगाया गले

घोड़ा बना छात्र

स्कूल से आए इस वीडियो में इस क्यूट से छात्र को देखने के बाद पहले तो हंसी आएगी और फिर इस बच्चे के टैलेंट की दाद देंगे. दरअसल, जब टीचर इस छात्र को क्लास में अपना टैलेंट दिखाने को बोलती है तो पहले यह छात्र शर्माता है और फिर सीने पर हाथ मार घोड़े के भागने और चीखने की आवाज इतनी ओरिजिनल निकालता है कि सब शॉक्ड हो जाते हैं. वाकई में यह वीडियो भी बड़ा मजेदार है.

ये भी देखें:- दुल्हन ने रचाया स्वंयवर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com