
हाल ही में हुई कुछ घटनाओं ने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया. यह रिश्ता दो इंसानों के बीच बेहद करीबी रिश्ता है. फिलहाल पति-पत्नी का रिश्ता बिल्कुल भी सम्मानजनक नहीं रह गया है. एक समय था, जब लोग शादी के सपने सजाते थे और अब लोग शादी का नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं. इस बीच हम आपको दिखाने जा रहे हैं पति-पत्नी की वो जोड़ी, जिसमें प्यार-विश्वास और केयरिंग साफ झलकती है. पति-पत्नी की यह जोड़ी बताती है कि इस पवित्र रिश्ते को सात जन्मों तक कैसे संजोकर रखा जा सकता. यह जोड़ी बताती है कि लाख मुसीबतों के बाद भी एक-साथ कैसे जिया-मरा जा सकता है.
नहीं देखा पति-पत्नी में ऐसा प्यार
जरा इस वीडियो पर एक नजर डालें. इसमें एक दंपति जो कि कचरा उठाकर अपना गुजरा-बसर करता है. जब एक शख्स ने इस खूबसूरत जोड़े को रोका तो पहले यह थोड़ा घबरा गया. इस शख्स ने इस जोड़े से कहा कि क्या वह दोनों का साथ में फोटो क्लिक कर सकता है. शख्स ने पति-पत्नी की जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टेंट कैमरे में निकाली और फिर उनके बारे में पूछा, तो पता चला कि वह सुबह 5 बजे से कूड़ा-कबाड़ा जुटाना शुरू कर देते हैं और उन्होंने दिन खत्म होने से पहले 150 रुपये भी कमा लिए हैं. जब शख्स ने पूछा प्यार करते एक-दूजे को तो पति ने कहा हां बहुत करते हैं, यह हमारे बिना और हम इनके बिना खाना नहीं खाते हैं'.
देखें Video:
पति-पत्नी की लव स्टोरी को लोगों ने दी दाद
इनकी बातें खत्म ही हुई थी कि कैमरे से फोटो बाहर आई और शख्स ने इस जोड़े को उनकी कपल फोटोशूट की यादगार तस्वीरें सौंप दीं और कुछ पैसे भी दिए. कूड़ा उठाने वाले इस कपल की लव स्टोरी बताती है कि समय कैसा भी हो, पार्टनर का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. अब इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं. एक ने लिखा है, सच में इस रिश्ते में प्यार बहुत जरूरी है'. दूसरा लिखता है, बढ़ते शौक और जरूरतों ने पति-पत्नी के रिश्ते को खत्म कर दिया है'. तीसरा लिखता है, पत्नी ऐसी हो तो पति को राजा बनने में देर नहीं लगती'. कईयों ने इनकी लव स्टोरी की दाद दी है. सोनम-राजा का केस देखने के बाद कईयों ने शादी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन इस वीडियो में कई लोगों सोनम-राजा के केस को दरकिनार कर शादी करने का फैसला ले लिया है.
ये भी पढ़ें: फोन से चिपका हुआ था पति, पत्नी ने सिखाया ऐसा सबक कि डर गया पूरा मर्द समाज, देखें वायरल Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं