नई-नई टेक्नोलॉजी का जनक माना जाने वाला शहर बेंगलुरु से हर दिन सोशल मीडिया पर भी कुछ न कुछ ऐसा सामने आता ही रहता है, जो कई बार यूजर्स को चौंका भी देता है. हाल ही में यहां से एक ऐसा ही ऑटो रिक्शा सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ऑटो रिक्शा में ड्राइवर ने अपने आराम के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. ड्राइविंग करते वक्त वह कंफर्टेबल रहे इसलिए इस ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा की सीट की जगह काली रंग की ऑफिस चेयर लगा रखी है.
यहां देखें पोस्ट
Why should techbros have all the fun? ???? pic.twitter.com/A5hnd0sDC8
— Anuj Bansal (@anuj63) September 22, 2023
अनुज बंसल नाम के एक यूजर ने इस तस्वीर को 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है. फोटो में ऑटो ड्राइवर को नॉर्मल ड्राइवर की सीट पर नहीं, बल्कि एक एर्गोनोमिक चेयर पर बैठा हुआ दिखाया गया है, जो आमतौर पर ऑफिसों में इस्तेमाल किया जाता है या फिर गेमर्स, जो मैराथन गेमिंग सेशन के लिए जाने जाते हैं, ऐसी कुर्सियों का इस्तेमाल करते हैं. अपनी कंफर्ट और आराम के लिए ड्राइवर ने, जो नायाब तरीका खोजा है, उसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. तस्वीर पर कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा, ‘वाय शुड टेकब्रोज़ हैव ऑल द फन'.
शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गेमिंग चेयर! पहले एक सीरियस गेमर होगा.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'स्ट्रीट गेमर.' तीसरे ने लिखा, 'आप बेंगलुरु में हैं, इसे देख ये बताने की जरूरत नहीं होगी.' वहीं चौथे ने लिखा, 'ये कमाल है, तकनीक का बादशाह.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं