
बिल्लियां सभी को बहुत पसंद होती हैं औऱ लोग उन्हें बहुत प्यार भी करते हैं. अक्सर लोग अपने घरों में बिल्लियों को पालते भी हैं. अगर आपने भी अपने घर में बिल्ली पाल रखी है, तो वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए. हम जितना बिल्लियों को प्यार करते हैं, कई बार ये बिल्लियां हमें उतना ही परेशान भी करती हैं. प्यार से हम चाहें उन्हें कोई बात कितनी भी बार कहें लेकिन वो नहीं मानतीं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स कैमरे के सामने खड़ा होकर कुछ रिकॉर्ड करना चाह रहा है, लेकिन उसकी बिल्ली बार-बार उसे परेशान कर रही है. ये वीडियो देखकर आपको जरूर हंसी आ जाएगी.
ये वीडियो ट्विटर यीजर @faayza द्वारा शेयर किया गया है. ये वीडियो न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले शख्स वेस्ले रयान का है. इस वीडियो आप देख सकते हैं कैसे वेस्ले कैमरे के सामने खड़े होकर कुछ बोल रहे हैं और उसे रिकॉर्ड कर रहे हैं, लेकिन अचानक बगल में बैठी उनकी बिल्ली उनकी ओर कूद पड़ती है और वेस्ले का ध्यान उसकी ओर चला जाता है. वेस्ले बार-बार बिल्ली को बगल में बैठाकर अपना ऑडिशन देना शुरु करते हैं और बार-बार वो बिल्ली उनकी ओर कूद पड़ती है और वेस्ले उसे अपीन गोद में उठाकर प्यार करने लगते हैं. बिल्ली के बार-बार परेशान करने से वेस्ले अपना ऑडिशन पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
देखें Video:
doomscrolling break:
— will parry, bearer of the knife (@faayza) January 7, 2021
this person trying to do an audition tape while their cat just wants attention pic.twitter.com/SC282aotCk
इस 2 मिनट के वीडियो को देखकर आप भी समझ गए होंगे कि वेस्ले बिल्ली को कितना प्यार करते हैं, वो बार-बार उन्हें परेशान कर रहे हैं, लेकिन शख्स को एक बार भी बिल्ली पर गुस्सा नहीं आया, बल्कि वो से अपनी गोद में उठाकर प्यार करने लगते हैं. इस वीडियो को अबतक 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. बहुत से यूजर्स ने ट्विटर पर बिल्लियों के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है.
cat bae pic.twitter.com/rUDAnQm6QL
— Brendan McGeever (@BrendanMcGeever) January 8, 2021
This is EVERYDAY when I'm on Zoom "Oh I see you are talking to important people in your team, I'm just gonna jump up and show everyone my bum and glare into the camera". The rest of the time they ignore me but Zoom is showtime! pic.twitter.com/0SzbPUUO2l
— Sarah (@ZombieDoris) January 8, 2021
I love how the punishment is an abundance of kisses.
— Mark Holtzen (@holtzymook) January 8, 2021
HAHAHAHA pic.twitter.com/sPwcre6Zjb
— 🐸 frogmom🐸 (@ker0ppai) January 8, 2021
Hard relate! 😂 pic.twitter.com/puICMIaVk2
— Mateo Oxley 🦊 (@MateoOxley) January 8, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं