अक्सर आपने देखा होगा कि गांव में फिल्म दिखाने के लिए खुले मैदान में स्क्रीन लगाई जाती है. रात को पर्दे के सामने बैठकर लोग फिल्म का आनंद लेते हैं. लेकिन एक ऐस ही तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है, जहां लोगों ने फिल्म देखने के लिए गजब का जुगाड़ (Jugaad) किया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने इस तस्वीर को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई लोग बैठे हुए है और सामने गाय खड़ी है. गाय के पेट के सामने प्रोजेक्टर लगाया गया है. लोग गाय के पेट को स्क्रीन बनाकर टैनेट फिल्म देख रहे हैं. यह वीडियो कब और कहां का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन आईपीएस ने उम्मीद जताई है कि यह अफ्रीका का हो सकता है.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा, 'फ़िल्म की दीवानगी और देसी जुगाड़ की पराकाष्ठा है! भगवान 2020 जल्द खत्म कर दो अब...'
फ़िल्म की दीवानगी और देसी जुगाड़ की पराकाष्ठा है!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 24, 2020
भगवान 2020 जल्द खत्म कर दो अब... #JustForLaugh.
PC - Social Media
(Location - Unknown. May be Africa) pic.twitter.com/o43py4kpeM
इस पोस्ट को उन्होंने 24 दिसंबर की रात को किया था, जिसके अब तक 400 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने इस तस्वीर को काफी फनी बताया. लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
यह तो देशी जुगाड़ लगता है
— रजनीश तिवारी (@Rajnishtiwari82) December 24, 2020
#2020 का photo of the day
— SANJU SINGH (@Sanjusyk) December 24, 2020
हे भगवान, यही देखना रह गया था
— Pankaja Dixit Dubey (@PankajD36434977) December 24, 2020
hats off to creativity
— Bharat Prasad (@john_stiffen) December 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं