विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

दुर्लभ कबूतर को देख हैरान हुए लोग, क्या आपको पता है इसका नाम? लोगों ने दिए ये मज़ेदार जवाब

ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से एक इस कबूतर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मैंने पहली बार इस तरह का कबूतर देखा है! इसे क्या कहते हैं.

दुर्लभ कबूतर को देख हैरान हुए लोग, क्या आपको पता है इसका नाम? लोगों ने दिए ये मज़ेदार जवाब
दुर्लभ कबूतर को देख हैरान हुए लोग, क्या आपको पता है इसका नाम?

कबतूर देखने में बहुत संदर और प्यारे पक्षी होते हैं. राजा-महाराजाओं के दौर में ये कबूतर एक जगह से दूसरी जगह संदेशे पहुंचाने का काम करते थे. ये राजाओं के संदेश वाहक का काम करते थे. आज भी हमारे घरों की छतों पर छज्जों पर और सड़क के किनारों पर भी कबूतरों के झुंड नज़र आ जाते हैं. इनमें सफेद और ग्रे कलर के कबूतर देखते को मिलते हैं. इन कबूतरों को आते जाते लोग दाना खिलाते हैं और पानी भी पिलाते हैं. लेकिन अब जो कबूतर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, ये बाकी कबूतरों से काफी अलग है.

ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से एक इस कबूतर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मैंने पहली बार इस तरह का कबूतर देखा है! इसे क्या कहते हैं. 9 सेंकेंड के इस वीडियो में पार्क में एक कूबतर बैठा दिखाई दे रहा है. लेकिन इसे देख आप सोच में पड़ जाएंगे, क्योंकि ये बाकी कबूतरों जैसा बिलकुल भी नहीं दिखता. ये एक दुर्लभ पक्षी है. पक्षी के पैर सफेद रंग के हैं और काफी लंबे हैं, जिनमें पंख भी लगे हुए हैं. इसके अलावा उसकी गर्दन वाला हिस्सा काफी मोटा है, देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसकी गर्दन में कुछ फंसा हुआ है. 

देखें Video:

इस दुर्लभ कबूतर के वीडियो को देख हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो को अबतक 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर अबतक 14 हजार लाइक्स भी आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और इसके नाम को गेस कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी प्रजाति पर चर्चा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो हाइब्रिड कबूतर लग रहा है. बता दें कि बहुत से जानवरों की कई प्रजातियां होती हैं, उसी तरह कबूतरों की भी कई प्रजातियां होती हैं. उन्हीं में से एक ये कबूतर है, जिसे पाउटर पिजन (Pouter Pigeon) कहते हैं और ये इंग्लैंड में पाए जाते हैं.

शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com