Social Media Viral Video: इंटरनेट के आने से हमें रोज़ अच्छे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. आज भी एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी के बच्चे को पर्यटक फुसला कर अपनी ओर बुला रहे थे. हाथी का बच्चा पर्यटकों के तरफ आ भी जाता है, मगर तभी मां आ जाती है और बच्चे के पास जाकर उसे जाने से रोकती है. बच्चा भी चुपचाप शांति से चला जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
वायरल वीडियो देखें
Mother elephant stops its child from approaching the tourists.. pic.twitter.com/ASruHsJKnn
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 3, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग हाथी के नन्हे बच्चे को अपनी तरफ बुलाते हैं और बेचारा चला भी आता है. तभी मां रोकती है और उसे लोगों से बचाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे को बचाने के लिए मां मेहनत करती है. मां ऐसी होती है. वो अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो पर हज़ारों लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां अपने बच्चों का ध्यान रखती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां हर परिस्थिति में बच्चों का ध्यान रखती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं