विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

जाम के दौरान यातायात नियमों का पालन करते दिखे लोग, फोटो ने जीता लोगों का दिल, आनंद महिंद्रा बोले- शानदार

“मैंने इस तरह का अनुशासन केवल मिजोरम में देखा है. कोई फैंसी कार नहीं हैं, कोई बड़ा अहंकार नहीं है, कोई रोड रेज नहीं है, कोई आवाज़ नहीं है… कोई भी जल्दी में नहीं है, चारों ओर शांति और शांति है."

जाम के दौरान यातायात नियमों का पालन करते दिखे लोग, फोटो ने जीता लोगों का दिल, आनंद महिंद्रा बोले- शानदार
जाम के दौरान यातायात नियमों का पालन करते दिखे लोग

ट्रैफिक (traffic) में इंतज़ार करना ज्यादातर लोगों को परेशान करता है. हालांकि ऐसी स्थिति में यात्रियों को अपना आपा खोते देखना आम बात है, लेकिन मिजोरम (Mizoram) से धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे लोगों की एक तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया है. इंटरनेट पर वायरल हो रही एक तस्वीर में कई कारें और दोपहिया वाहन जाम में फंसे दिख रहे हैं. हालांकि, एक भी ड्राइवर को सड़क के दूसरी तरफ से पार करने की कोशिश करते नहीं देखा जा सकता है जो बिल्कुल खाली है.

तस्वीर पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर संदीप अहलावत ने धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने और बिना उपद्रव किए यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों की तारीफ की है. अहलावत ने कमेंट किया, “मैंने इस तरह का अनुशासन केवल मिजोरम में देखा है. कोई फैंसी कार नहीं हैं, कोई बड़ा अहंकार नहीं है, कोई रोड रेज नहीं है, कोई आवाज़ नहीं है… कोई भी जल्दी में नहीं है, चारों ओर शांति और शांति है."

इस नजारे ने न केवल अहलावत को प्रभावित किया बल्कि ट्रैफिक में फंसे लोगों से सीखे जाने वाले सबक के बारे में ऑनलाइन चर्चा भी शुरु कर दी. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी यात्रियों की तारीफ करते हुए कहा कि फोटो "प्रेरणादायक" है. तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया: “क्या शानदार तस्वीर है; एक भी वाहन रोड मार्कर के ऊपर से नहीं हट रहा है." दूसरे यूजर ने जवाब देते हुए कहा: “उस अनुशासन को बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस को अविश्वसनीय श्रेय जाना चाहिए. महान."

जब रॉबर्ट इरविन ने एक पक्षी को सिखाया गुस्से को काबू करना...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com