
Garba in Swimming Pool: नवरात्रि (Navratri) लगभग नजदीक है और देश के विभिन्न हिस्सों में त्योहार की तैयारी शुरू हो गई है. और जाहिर है, म्यूजिक और डांस के बिना नवरात्रि, खासकर गरबा और डांडिया के बिना, अधूरा है. लेकिन क्या आपने कभी किसी को पानी में गरबा करते देखा है? अगर आपने नहीं किया है, तो उदयपुर, राजस्थान (Udaipur, Rajasthan) की यह क्लिप आपको हैरान कर देगी.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए उदयपुर के वीडियो में पुरुषों और महिलाओं के एक समूह को एक स्विमिंग पूल के अंदर गरबा (Garba) करते हुए दिखाया गया है. समूह को लवयात्री फिल्म के छोगड़ा तारा (Chogada Tara) गाने पर डांस करते देखा जा सकता है.
देखें Video:
#WATCH राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया। (23.09) pic.twitter.com/AIzqWi8rAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
क्लिप को 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. जबकि कुछ लोगों को गरबा का प्रदर्शन बिल्कुल अलग लगा, इंटरनेट के एक बड़े हिस्से का एक सवाल था, 'क्यों?'.
छोगड़ा तारा गीत को दर्शन रावल और असीस कौर ने गाया था. इसे दर्शन रावल ने संगीतबद्ध किया था और इसमें आयुष शर्मा और वरीना हुसैन ने अभिनय किया था.
नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि उत्सव, जो माँ दुर्गा और उनके नौ रूपों का सम्मान करता है, 26 सितंबर, 2022 से घटस्थापना के साथ शुरू होने वाला है, और 5 अक्टूबर, 2022 को दुर्गा विसर्जन के साथ समाप्त होगा.
स्विमिंग पूल गरबा की इस क्लिप पर आपके क्या विचार हैं?
मधुर भंडारकर और तमन्ना ने फिल्म 'बबली बाउंसर' को लेकर NDTV से की ख़ास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं