राजस्थान के करौली में शनिवार को हुई हिंसा में 35 लोग घायल हुए. पुलिस ने 36 लोगों को हिरासत में लिया है. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि एक पुलिस वाले ने आग से घिरी मां और बच्चे को बचाया. मामला ये है कि राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले में नव संवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव हो गया. इसके चलते करौली में शनिवार को कर्फ्यू लगाया गया था, इस घटना के कारण मामला अभी भी भड़का हुआ है. इन सब के बावजूद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा एक मां और बेटी की जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं.
देखें तस्वीर
एक मां को साथ लिए, सीने से मासूम को चिपकाए दौड़ते खाकी के कदम।#RajasthanPolice के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा के जज्बे को सलाम।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) April 3, 2022
करौली उपद्रव के बीच आमजन की सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी पुलिस। @RajCMO @DIPRRajasthan @KarauliPolice pic.twitter.com/XtYcYWgZWs
इस मामले पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी नेत्रेश शर्मा से बात की. इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक जानकारी साझा की.
करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। श्री नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले श्री नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है। pic.twitter.com/3p4ekYNYhn
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2022
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर की है. इस फोटो पर कई यूज़र्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं