
अप्रैल-मई का महीना हर नौकरीपेशा वाले के लिए खास होता है क्योंकि ये अप्रेजल वाला माह है. इस बीच पीनट्स फॉर अप्रेजल (Peanuts For Appraisals) ट्रेंड वाले ज़ेप्टो, ब्लिंकिट, स्विगी के चुटीले मजाक ने इंटरनेट को लोटपोट कर दिया है. एक मार्केटिंग प्रोफेशनल ने देखा कि ज़ेप्टो ऐप में "अप्रेजल" टाइप करने पर, सचमुच मूंगफली आती है.
एक्स यूजर हर्षिता ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "ब्रांड मोमेंट मार्केटिंग में बहुत अच्छे हैं. जब आप @ZeptoNow पर 'अप्रेजल' खोजते हैं, तो आपको मूंगफली मिलती है! यह पागलपन है, है न?" स्क्रीनशॉट में सर्च ऑपशन में अप्रेजल लिखा हुआ नजर आ रहा है और खोज परिणाम में में मूंगफली के स्नैक्स दिखाई दे रहे हैं.
Brands are so good at moment marketing. When you search “appraisal” on @ZeptoNow you find peanuts! That's crazy, no??? pic.twitter.com/OaQU95adkc
— harshita (@viralbiryani) May 1, 2025
अप्रेजल के मौसम पर डिलीवरी एप्स के इस मजाकिया अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा है. कई सारे यूजर्स ने इस तरह के सर्च रिजल्ट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए. दिलचस्प बात यह है कि इस मजेदार स्टंट में ज़ेप्टो अकेला नहीं है. स्विगी इंस्टामार्ट पर भी कुछ ऐसे ही रिजल्ट्स मिल रहे हैं. जबकि ब्लिंकिट एक कदम आगे जाता है, जब आप "अप्रेजल" खोजते हैं तो न केवल मूंगफली की चिक्की ही नहीं बल्कि रसोई के बर्तन भी पेश किए जा रहे हैं.
I searched for "appraisal" on instamart and it showed peanuts ???????? pic.twitter.com/hL3AQiPMeU
— Manthan Gupta (@manthanguptaa) April 28, 2025
हालांकि किसी भी ऐप ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि यह एक मार्केटिंग स्टेप है या बस एक संयोग. ज़ेप्टो ने पहले इस थीम का संकेत दिया था. हाल ही में इंस्टाग्राम रील में, प्लेटफ़ॉर्म ने दो डिलीवरी एजेंटों को मक्खन और मूंगफली के साथ एक ऑफिस में चलते हुए दिखाया, जो कि चापलूसी के लिए मूंगफली के साथ पुरस्कृत होने का एक मज़ाकिया तंज था.
चाहे प्लांड हो या आकस्मिक, यह मज़ाक इंटरनेट यूजर्स के दिलों में घर कर गया है. एक यूजर ने लिखा, "पोस्ट अप्रेजल इफेक्ट." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आजकल मार्केटिंग पागलपन है."
ये भी पढ़ें: जॉब अलर्ट! दुबई में 83 लाख रुपये मिलेगी सैलरी, बस करना होगा ये काम, जानें कैसे करना है अप्लाई
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं