एक इंसान के लिए जन्म प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट होते हैं, जिन्हें संभाल कर रखना जरूरी है, जिन्हें वक्त-वक्त पर चेक करवाते रहना चाहिए है, नहीं तो कहीं इस शख्स की तरह आपके डॉक्यूमेंट के साथ भी कोई खेल ना हो जाए. शख्स ने जब अपना पासपोर्ट देखा तो उसमें कुछ देखने लायक बचा ही नहीं था. दरअसल, पासपोर्ट से जुड़ा यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.
पासपोर्ट हो या हिसाब-किताब की डायरी (Passport made phone directory video)
अक्सर घूमने-फिरने या फिर नौकरी करने के इरादे से किसी दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी है. देखा जाए तो असल में पासपोर्ट लोगों की पहचान होता है, जिससे पता चलता है कि, वो किस देश के नागरिक हैं. बैंक पासबुक की तरह ही पासपोर्ट को भी समय-समय पर रिन्यू करवाना पड़ता है. एक ऐसा ही एक पासपोर्ट जब रिन्यू होने पहुंचा तो पासपोर्ट कर्मी भी हक्का-बक्का रह गया. दरअसल, पासपोर्ट कर्मी ने जब उसे खोला तो देखा कि, इसे तो घर का हिसाब-किताब करने वाली डायरी बना दिया गया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स के पासपोर्ट में मोबाइल नंबर ही नहीं, बल्कि घर खर्च का हिसाब-किताब भी लिख दिया है. हम इस वीडियो के सही होने का दावा नहीं कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
An elderly gentleman submitted his Passport for renewal. He was not aware of what someone in his house did.
— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) November 2, 2023
The officer has still not recovered from the shock after seeing this.
(It's is Malayalam, but you will understand the same)
Rcvd from WA pic.twitter.com/0dw62o9Csm
पासपोर्ट देख अधिकारी भी रह गए शॉक्ड (Passport renewal viral video)
दावा किया जा रहा है कि, जब ये पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आया, तो उसे देख कर पासपोर्ट अधिकारी भी शॉक्ड रह गए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @DPrasanthNair नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. दरअसल, पासपोर्ट में जो चीजें लिखी हुई हैं, वो मलयालम में हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, 'एक बुजुर्ग शख्स ने रिन्युअल के लिए अपना पासपोर्ट दिया. उन्हें नहीं पता था कि उनके घर के लोगों ने उनके पासपोर्ट के साथ क्या किया है. जिस अफसर ने इसे देखा, वो अभी तक शॉक से नहीं निकल पाया है.' वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं