हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो (viral video) में खचाखच भरी मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में सीट के लिए लड़ रहे दो लोगों के बीच तीखी झड़प को दिखाया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. वीडियो में, मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में सीमित बैठने की जगह के लिए मची होड़ को दिखाते हुए, दो यात्रियों के बीच हाथापाई होने से गुस्सा भड़क गया.
लेकिन, जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा वह सिर्फ लड़ाई नहीं थी, बल्कि एक साथी यात्री का उल्लेखनीय हस्तक्षेप था जिसने शांतिदूत के रूप में काम किया, जिससे स्थिति को और अधिक बढ़ने से रोका गया.
देखें Video:
Just a Normal daily scene inside a crowded #MumbaiLocal
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) September 1, 2023
Loved the Super Cool Referee.. pic.twitter.com/i0X9yAperP
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, इंटरनेट पर मुंबई लोकल और दिल्ली मेट्रो के बीच तुलना शुरू हो गई. दिल्ली मेट्रो, जो अक्सर झगड़ों, अजीबोगरीब स्थितियों और वायरल वीडियो के लिए सुर्खियों में रहती है, ऐसा लगता है कि उसे मुंबई लोकल ट्रेन विवाद के रूप में इसका मुकाबला मिल गया है.
ऐसा लग रहा है कि मुंबई की लोकल ट्रेनें दिल्ली मेट्रो की अजीब स्थितियों को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. आप क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं