 
                                            Parrot Barking Like A Dog: आज के समय में ज्यादातर लोग पशु-पक्षियों को पालना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर पालतू जानवरों से जुड़े वीडियोज आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियोज में उनकी प्यारी सी हरकतें दिल को भा जाती हैं, तो किसी में उनका रूठना-मनाना लोगों को खूब पसंद आता है. अक्सर कुछ लोग घर में अलग-अलग प्रजाति के पशु-पक्षी पालना पसंद करते है, जिनके बीच के प्यार भरे खूबसूरत पलों को यादगार बनाने के लिए कई बार कैमरे में कैद कर लिया जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक ही छत के नीचे साथ रह रहे एक तोते और डॉगी के बीच का अजीबोगरीब पल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
कहते हैं कि साथ रहने वाले की संगत का असर लाख छिपाने के बाद भी देखने को मिल ही जाता है. आपने अच्छी संगत और बुरी संगत के बारे में तो सुना ही होगा. आज हम आपको इसका एक उदाहरण दिखाने जा रहे हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो में आप एक तोते पर संगत का गजब का असर पड़ते देखेंगे. हैरानी की बात तो यह है कि वीडियो में तोता अपनी आवाज निकालने के बजाए अपने साथ रहने वाले डॉगी की तरह भौंकते दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपका दिमाग भी चकरा जाएगा.
यहां देखें वीडियो
संगत का असर 🤭❤️ pic.twitter.com/cj4PQdP7Dl
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 9, 2022
इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियोज कम ही देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर आपके चेहरे की हंसी रोके नहीं रूकती. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 12.7K व्यूज मिल चुके है, जबकि वीडियो पर लाइक और कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है. यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
