विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2018

12 करोड़ की अंगूठी हुई गुम तो फूट-फूटकर रोने लगीं पेरिस हिल्टन, जानें क्या किया मंगेतर ने

सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने यहां एक क्लब में डांस करते समय अपनी 20 लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी खो दी.

12 करोड़ की अंगूठी हुई गुम तो फूट-फूटकर रोने लगीं पेरिस हिल्टन, जानें क्या किया मंगेतर ने
पेरिस हिल्टन ने 20 लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी खो दी.
नई दिल्ली: सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने यहां एक क्लब में डांस करते समय अपनी 20 लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी खो दी. हालांकि, बाद में उनके मंगेतर ने उनकी अंगूठी को ढूंढ निकाला. वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, एक सूत्र ने पेज सिक्स मैगजीन से कहा, "पेरिस हाथ हिलाकर नाच रही थीं और अगले ही मिनट उनकी बड़ी-सी अंगूठी गिर गई। वह बेहद घबरा गईं क्योंकि क्लब पूरी तरह भरा था और वहां बेहद अंधेरा था."

OMG! इस टीवी स्टार ने अपनी सगाई की अंगूठी के लिए रखे सुरक्षाकर्मी
 
paris hilton

उनके मंगेतर ने नाइट क्लब के वीआईपी सेक्शन में अंगूठी की तलाश की. आखिरकार एक आइस बकेट में उन्हें अंगूठी मिल गई. अंगूठी ढूंढे जाने के दौरान हिल्टन की आंखों से आंसू बह रहे थे, और वह नर्वस थीं. पेरिस ने बाद में इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे जीवन के सबसे डरावने क्षणों में से एक बताया.

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने की तीसरी बार सगाई, MMS वीडियो से आई थीं चर्चा में

उन्होंने कहा, "अंगूठी बहुत भारी और बड़ी थी और जब मैं डांस कर रही थी तो यह मेरी ऊंगली से निकलकर कर एक आइस बकेट में जा गिरी. भगवान का शुक्र है कि किसी और को यह अंगूठी मिलने से पहले मेरे मंगेतर को यह मिल गई. मैं भाग्यशाली हूं. भगवान की शुक्रगुजार हूं, मेरे कर्म अच्छे हैं."

(इनपुट-आईएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com