
पेरिस हिल्टन ने 20 लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी खो दी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पेरिस हिल्टन ने 20 लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी खो दी.
बाद में उनके मंगेतर ने उनकी अंगूठी को ढूंढ निकाला.
हिल्टन की आंखों से आंसू बह रहे थे.
OMG! इस टीवी स्टार ने अपनी सगाई की अंगूठी के लिए रखे सुरक्षाकर्मी

उनके मंगेतर ने नाइट क्लब के वीआईपी सेक्शन में अंगूठी की तलाश की. आखिरकार एक आइस बकेट में उन्हें अंगूठी मिल गई. अंगूठी ढूंढे जाने के दौरान हिल्टन की आंखों से आंसू बह रहे थे, और वह नर्वस थीं. पेरिस ने बाद में इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे जीवन के सबसे डरावने क्षणों में से एक बताया.
हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने की तीसरी बार सगाई, MMS वीडियो से आई थीं चर्चा में
उन्होंने कहा, "अंगूठी बहुत भारी और बड़ी थी और जब मैं डांस कर रही थी तो यह मेरी ऊंगली से निकलकर कर एक आइस बकेट में जा गिरी. भगवान का शुक्र है कि किसी और को यह अंगूठी मिलने से पहले मेरे मंगेतर को यह मिल गई. मैं भाग्यशाली हूं. भगवान की शुक्रगुजार हूं, मेरे कर्म अच्छे हैं."
(इनपुट-आईएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं